मुठभेड़ में दो आरोपी घायल : मॉरनिंग वॉक पर निकले लोग को निशाना बनाने वाले बने पुलिस का निशाना
Two accused injured in the encounter: Police became the target of those who came out on the morning walk
Panchayat24 : सुबह सुबह घर से मॉरनिंग वॉक पर निकलने वाले लोगों से सोने की चेन तथा अन्य आभूषणों को लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में बाइक सवार दो आरोपियों को गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक, दो सोने की चैन, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड की गोल्ड लोन लेने की रशीद बरामद हुई। मामला सेक्टर थाना फेस-2 का है।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो बदमाश एक व्यक्ति से सोने की चैन छीनकर फरार हुए हैं। पुलिसने तुरन्त कार्रवाई करते हुए बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान इंडिया टीवी चौक की ओर से सफेद रंग की बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने पॉकेट-7 की ओरजाने वाली सड़क से गंदे नाले की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी पीछा किया। पुलिस से खुद को घिरा हुए पाकर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। आरोपियों की पहचान विकास चौहान उर्फ विक्की निवासी मध्यप्रदेश और राजकुमार उर्फ रामू यादव उर्फ राम निवासी कन्नौज के रूप में हुई दोनों आरोपी वर्तमान में नोएडा में रह रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र में मॉरनिंग वॉक पर निकलने वाले लोगों से आभूषण लूटते थे। हाल ही में उन्होंने नोएडा के सेक्टर-85 स्थित वैटलेंड पार्क और सेक्टर-105 में महिलाओं से यैन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार विकास चौहान उर्फ विक्की पर जिले में 9 मामले दर्ज हैं।