उत्तर प्रदेश

हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षाफल : कानपुर के प्रिंस को मिला प्रदेश में पहला स्‍थान, लड़कियों ने मारी बाजी

High School Board Exam Result: Prince of Kanpur got first place in the state, girls outshine

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा परिणम घोषित हो गया है। इस बार भी कुल उत्‍तीर्ण के मामले में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी है। हालांकि प्रदेश में पहला स्‍थान कानपुर के प्रिंस को मिला है। दूसरे स्‍थान पर संयुक्‍त रूप से मुरादाबाद की संस्‍कृति ठाकुर कानपुर किरन कुशाहा रही है। वहीं तीसरा स्‍थान पर कन्‍नौज के अनिकेत शर्मा रहे हैं। इस बार हाईस्‍कूल में बालकों का उत्‍तीण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का उत्‍तीर्ण प्रतिशत 91.69 प्रतिशत रहा है। इस तरह प्रदेश में कुल उत्‍तीण होने वाले छात्रों का कुल प्रतिशत 88.47 प्रतिशत रहा है। इस बार हाईस्‍कूल में कुल 2781645 छात्र एवं छात्राओं ने संस्‍थागत और व्‍यक्तिगत तौर पर हाईस्‍कूल की परीक्षा के लिए पंजिकृत हुए। 2520634 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 22745 छात्र तथा छात्रा उत्‍तीर्ण हुए।

उत्‍तीर्ण प्रतिशत में बालक बालिकाओं से रहे आगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार उत्‍तर प्रदेश हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में भले ही लड़कों को लड़कियों ने कुल उत्‍तीर्ण प्रतिशत में पछाड़ दिया हो, लेकिन उत्‍तीर्ण वृद्धि दर में लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया हे। इस बार लड़के की उत्‍तीण वृद्धि दर 5.37 प्रतिश रही है, जबकि लड़कियों की कुल उत्‍तीर्ण वृद्धि दर 4.40 प्रतिशत रही है।

उत्‍तर प्रदेश के हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्रों की सूची

  • प्रिंस, कानपुर
  • संस्‍कृति ठाकुर, मुरादाबाद, किरन कुशवाहा, कानपुर नगर
  • अनिकेत शर्मा, कन्‍नौज
  • आस्‍था चौबे, प्रयागराज
  • एकता, सीतापुर, नेनसी वर्मा, प्रांशी द्विवेदी (दोनों कानपुर), अथर्व
  • शीतल वर्मा, सीतापुर
  • हर्षिता शर्मा मऊ
  • आशुतोष कुमार, वाराणसी, राज यादव, कानपुर
  • अजय प्रताप, रायबरेली

Related Articles

Back to top button