ग्रेटर नोएडा जोन

वेदांत सोसायटी पावर कट मामला : बिल्‍डर किराए पर जनरेटर लाकर सोसायटी के लोगों को उपलब्‍ध कराएगा बिजली

Vedanta Society power cut case: The builder will provide electricity to the people of the society by bringing a generator on rent

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट सोसायटी के लोगों को पावर कट से निजात मिलने की संभावनाएं प्रतीत होने लगी है। सोसायटीवासियों और बिल्‍डर के बीच हुई बातचीत के बाद सहमति बन गई है। बिल्‍डर नया जनरेटर सोसायटी के लोगों के लिए मुहैया कराएगा। जब तक सोसायटी में नया जनरेटर नहीं आता, बिल्‍डर किराए के बिल्‍डर से पावर कट के दौरान सोसायटी के लोगों को बिजली मुहैया कराएगा जिससे लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़े।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित रेडिकॉन वेदांत सोसायटी में बीती रात लगभग 5 घंटे तक पावर कट होन से लोगों का बुरा हाल हो गया था। पावर कट के दौरान सोसायटी में बिजली सप्‍लाई के लिए जनरेटर की व्‍यवस्‍था की गई है, लेकिन वह खराब पड़ा है। बिल्‍डर से इस बारे में शिकायत करने पर कोई भी जवाब नहीं मिला जिससे सोसायटी के लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। सोसायटीवासी परिवार के साथ सड़क पर उतर गए और बिल्‍डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात तीन बजे पुलिस एवं प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कियाा।

बिल्‍डर और सोसायटीवासियों के बीच हुआ लिखित समझौता

समस्‍या के हल के लिए एसपीपी योगेन्‍द्र सिंह और बिसरख थान प्रभारी उमेश बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी रविन्‍द्र सिंह के प्रयास से बिल्‍डर और सोसायटी के लोगों के बीच बैठक कराई। बैठक में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता किया गया। समझौते के अनुसार जब तक नया जनरेटर नहीं आ जाता तब तक बिल्‍डर द्वारा किए के जनरेटर की व्‍यवस्‍था सोसयटीवासियों के लिए की जाएगी। जिससे सोसाइटी निवासियों को बिजली संकट का सामना ना करना पड़े। दरअसल, बिल्डर द्वारा एक ही जनरेटर लगाया हुआ है और लगभग 500 फैमिली सोसाइटी में रह रही हैं जिससे वह लोड वहन नहीं कर पाता है। अतिरिक्‍त लोड के कारण यह जनरेटर बार-बार खराब हो जाता है और एमपीसीएल की लाइट कटने के बाद पूरी सोसाइटी को गर्मी का सामना करना पड़ता है।

सोसायटी में जनरेटर इंस्‍टालेशन का कार्य शुरू

नेफोमा अध्‍यक्ष अन्‍नु खान ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते का सुखद परिणाम सामने आ रहा है। शाम को सोसायटी में अतिरिक्‍त जनरेटर के इंस्‍टालेशन का कार्य शुरू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में अन्नू खान, कन्हैया वर्मा, ए०के० शर्मा, पंकज पैसल, राहुल ,अमरेश चंद्रा, विचार सहाय, अनूप नायर, आशीष और आशुतोष आदि सोसायटी निवासियों ने भाग लिया ।

 

Related Articles

Back to top button