उत्तर प्रदेश

परिणाम का इंतजार : जानिए कब आ सकते हैं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम ?

Waiting for the result: Know when can the UP Board's 10th and 12th exam results come?

Panchayat24.com : देश के अलग-अलग राज्‍यों की शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं। देश की सबसे बड़ी शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परीणाम को लेकर लगभग 50 लाख छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे हैं। जल्‍द ही इनका इंतजार समाप्‍त होने वाला है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद आगामी 9 जून को परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि का ऐलान कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट में उत्‍तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि जून के दूसरे सप्‍ताह तक बोर्ड अपने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। दरअसल, परीक्षा परिणाम घोषित करने से पूर्व परीक्षा परिणाम तैयार करने की एक लम्‍बी प्रक्रिया से गुजरना होता है। इसमें प्रदेश के विभिन्‍न मूल्‍यांकन केन्‍द्रों पर 10वीं एवं 12वीं की कक्षाओं की लगभ ढाई करोड़ उत्‍तर पुस्तिकाओं का मूल्‍यांकन किया जा चुका है। प्रयोगात्‍मक परीक्षा के अंकों को भी लिखित परीक्षाओं में जोड़ने का कार्य सम्‍पन्‍न हो चुका है। ऐसे में सम्‍भावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि अगले सप्‍ताह में बोर्ड दोनों बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार साल 2021-22 सत्र के लिए 1010और 12वीं परीक्षाओं में 5292689 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था। 4775749 छात्र एवं छात्राओं ने परीक्षा दी। 416940 छात्र एवं छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाई स्‍कूल में कुल 2781654 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2525007 परीक्षार्थी उपस्थित और 256647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। वहीं, 12वीं कक्षा में कुल 2411035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2250742 परीक्षार्थी उपस्थित और 160293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये। कुल 45 परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे। बोर्ड परीक्षा में 02 अनुचित साधन प्रयोग में, 01 प्रधानाचार्य, 01 केन्द्र व्यवस्थापक व 04 अन्य में से कुल 40 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

 

Related Articles

Back to top button