निंदनीय : प्रेस वार्ता के दौरान राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, तीन गिरफ्तार
Condemnable: Ink thrown at Rakesh Tikait during press conference, three arrested
Panchayat : भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत पर बैंगलूरू में प्रेसवार्ता के दौरान काली स्याही फेंकी गई। आरोपी को राकेश टिकैत के समर्थकों ने दबोच लिया।आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद किसानों के दो पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां चली हौर हाथापाई की भी हुई। पुलिस ने आरोपी को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, राकेश टिकैत ने पूरी घटना का दोष पुलिस और सरकार पर मंढा है। राकेश टिकैत के अनुसार पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा का बंदोबस्त नहीं किया। घटना के पीछे सरकार की साजिश है।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत कर्नाटक एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद वायरल हुई वीडियो पर सफाई देने पहुंचे थे। टीवी चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन उस समय किया गया जब कियान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसा मांगते हुए कैमरे में कैद किया गया था। राकेश टिकैत के साथ बैंगलूरू पहुंंचे उनके सहयोगी युद्धवीर सिंह का कहना है कि चंद्रशेखर कोडिहल्ली किसान यूनियन में शमिल नहीं है। किसानों को बदनाम करने वाले ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। विशेष तौर पर भारतीय किसान यूनियन का गढ़ माने जाने वाले मुजफ्फरनगर और इसके आसपास संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं।