कार्यकर्ता केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर लोगों को बताएं : पंडित सेवानंद शर्मा
Workers should go door-to-door to inform the people about the achievements of the central and state government: Pandit Sevanand Sharma
Panchayat24.com : भारतीय जनता पार्टी र्टी के दनकौर मण्डल की बैठक रविवार को बीडी इंटरनेशनल अकादमी में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के नवनियुक्त जिला निकाय चुनाव प्रभारी पंडित सेवानंद शर्मा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र भाटी ने की जबकि संचालन राजेन्द्र योगी ने किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के दनकौर मण्डल के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
बता दें कि गौतम बुद्ध नगर जिले में दादरी एक मात्र नगरपालिका है जबकि जहांगीरपुर, जेवर, रबूपुरा, बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत हैं। पार्टी इन सभी पर अपनी जीत दर्ज कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों को मजबूत करना चाहती है। पार्टी ने पंडि़त सेवानंद शर्मा को इस पद पर नियुक्त कर अपनी तैयारियों के संकेत दे दिए हैं। बैठक की शुरूआत भारत माता की जय के नारों से हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं से नवनियुक्त निकाय चुनाव प्रभारी ने फीडबैक प्राप्त की तथा कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
उन्होंने आहवान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता निकाय चुनावों की तैयारियों में जुट जाएंं। पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओंं और उपलब्धियाें को घर-घर पहुंचाएं। लोगों से मुलाकात कर पार्टी के प्रति उनके मन में पैदा गलत फहमियों को दूर उन्हें संतुष्ट करें। सेवानंद शर्मा ने कहा कि निकाय चुनावों में केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां ही जीत का मार्ग प्रस्तत करेंगी। मोदी और योगी का चेहरा विपक्ष के हर सवाल का जवाब होगा।
इस मौके पर सभासद हरिदत्त शर्मा, मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, मंडल महामंत्री अमित नागर, अजीत चौहान, नरेंद्र नागर, अतुल मित्तल,अंशु बंसल, नीरज मावी, रिंकू चौहान, सुमित नागर, श्रीपाल प्रजापति, संदीप गर्ग मंडल उपाध्यक्ष, अनिल मांगलिक, तिलक भाटी, सुरेश और रवि मित्तल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।