ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

इटैहरा 33 केवी बिजलीघर की क्षमता बढ़ेगी, जल्द जुड़ेगा नया 10 एमवीए ट्रांसफार्मर

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बिजली आपूर्ति को लेकर राहत की खबर है। इटैहरा स्थित 33 केवी सबस्टेशन की क्षमता में इजाफा किया जा रहा है। यहां 10 एमवीए क्षमता का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है, जिसे 220 केवी सबस्टेशन जलपुरा से जोड़ा जाएगा।

प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इटैहरा बिजलीघर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि जलपुरा से इटैहरा सबस्टेशन तक विद्युत लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस परियोजना पर करीब 8 करोड़ रुपये की लागत आई है। ट्रांसफार्मर की अतिरिक्त क्षमता जुड़ने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक अश्विनी चतुर्वेदी, प्रबंधक अनोज कुमार आनंद और सहायक प्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

इसके बाद दोनों एसीईओ ने सेक्टर ईकोटेक-3 में स्थित 20 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का भी जायजा लिया। यहां चल रहे मेंटेनेंस और संचालन कार्यों की समीक्षा की गई। शोधित जल के बीओडी, सीओडी, टीएसएस, टीएन और पीएच सहित सभी मानकों की रिपोर्ट की जांच की गई, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गई। क्लोरिनेशन स्तर 5.0 पीपीएम दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने एसटीपी परिसर में उद्यान और भवन के रखरखाव कार्यों को भी संतोषजनक बताया और शोधित जल के अधिकतम उपयोग को लेकर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक संध्या सिंह, सहायक प्रबंधक रियाजुद्दीन, संबंधित स्टाफ और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि इस एसटीपी से औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-3 के साथ हबीबपुर, सुत्याना, जलपुरा, हल्दौनी और कुलेसरा गांव जुड़े हुए हैं, जहां से निकलने वाले सीवरेज का शोधन इसी संयंत्र में किया जाता है।

Related Articles

Back to top button