सेंट्रल नोएडा जोन

कूड़ीखेड़ा में हुए कृष्णपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा : 150 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

Panchayat 24 ( सेंट्रल ) : सेंट्रल नोएडा के थाना बादलपुर के चर्चित कृष्णपाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के 13 दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपियों के पास से मृतक का आधार कार्ड और एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जो जानलेवा साबित हुआ। घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया है।

डी सी पी सेंट्रल नोएडा के अनुसार बादलपुर कोतवाली क्षेत्र ले कूड़ीखेड़ा गांव में बीती 17 जनवरी को कृष्णपाल और उनके गांव का ही सुंदर खेतों में गेहूं की रखवाली के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर ईंट से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कृष्णपाल की मौत हो गई, जबकि सुंदर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना बादलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में दो स्थानीय पुलिस टीमों और सीआरटी टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसके साथ ही स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में 30 जनवरी को पुलिस ने राजतपुर अंडरपास के पास से चार आरोपियों—मनीष निवासी भूपखेड़ी (गाज़ियाबाद), आकाश और आकाश निवासी कूड़ीखेड़ा और अभिषेक उर्फ सेकु निवासी गढ़ी सिरोरा, गाज़ियाबाद —को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि घटना के दिन आरोपी बाबावाड गांव को जाने वाले रास्ते के पास शराब पी थी। चारो शराब के नशे में थे। इसके बाद आरोपी बुलेट मोटर साईकिल पर स्वार होकर कूड़ीखेड़ा गांव की और लौट रहे थे। बुलेट मोटरसाइकिल के तेज साइलेंसर की आवाज को लेकर मृतक कृष्णपाल द्वारा टोके जाने पर विवाद हो गया। गुस्से में दोनो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कृष्णपाल जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। आरोपियों ने सुंदर पर भी ईंट से हमला किया और मौके से फरार हो गए। जाते समय एक आरोपी घायल सुंदर का मोबाइल तोड़कर ले गया, जबकि दूसरे ने मृतक का आधार कार्ड उठा लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button