ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

पुष्प प्रदर्शनी : कैलेंडुला की खूबसूरती से गुलजार होंगे ग्रेटर नोएडा के चौराहों और सेंट्रल वर्ज, सिटी पार्क में दिखेगा भव्य नजारा

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जल्द ही फूलों की खुशबू और रंगों से सराबोर नजर आएगा। आगामी पुष्प प्रदर्शनी को ध्यान में रखते हुए इस बार शहर की हरियाली को खास अंदाज में सजाने की योजना बनाई गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस वर्ष की प्रदर्शनी के लिए कैलेंडुला को थीम फ्लावर के रूप में चुना है, जिसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों, ग्रीन बेल्ट और सड़कों के सेंट्रल वर्ज पर यही फूल लगाए जाएंगे।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने उन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिन्हें शहर के विभिन्न गोलचक्करों, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज की देखरेख (एडॉप्शन) सौंपी गई है। बैठक में एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित समयसीमा के भीतर कैलेंडुला के पौधे लगाना सुनिश्चित करें, ताकि सिटी पार्क में 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी से पहले फूल पूरी तरह खिल सकें।

प्रधान महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए एजेंसियों को पांच दिन का समय दिया गया है और उद्यान विभाग की टीम लगातार इसकी निगरानी करेगी। तय मानकों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

संदीप चंद्रा के अनुसार, वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में 40 गोलचक्कर, 45 ग्रीन बेल्ट और 17 सेंट्रल वर्ज एडॉप्शन पर हैं। इन सभी स्थानों पर कैलेंडुला के पौधे लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैठक में उप महाप्रबंधक एस.के. जैन, वरिष्ठ प्रबंधक रामकुमार और अजित भाई पटेल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इन तैयारियों के पूरा होते ही ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर कैलेंडुला की छटा देखने को मिलेगी, जो पुष्प प्रदर्शनी से पहले ही शहर को एक नया और आकर्षक स्वरूप देगी।

Related Articles

Back to top button