बुलंदशहर

खुर्जा स्थित अनोखी दुनिया पार्क के मुरीद हुए पूर्व मुख्य सचिव, बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के प्रयासों को सराहा

Panchayat 24 (बुलंदशहर) : बुलंदशहर–खुर्जा विकास प्राधिकरण (बीकेडीए) द्वारा खुर्जा में विकसित किया गया ‘अनोखी दुनिया’ पार्क हर तबके के लोगों के लिए आकर्षण का  केंद्र बना हआ है। इस अभिनव पहल की प्रशंसा किए बिना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी नहीं रह सके हैं। उन्होंने न केवल इस तरह के रचनात्मक और पर्यावरण -संवेदनशील पार्क की कल्पना को सराहा, बल्कि उसे धरातल पर साकार करने के लिए बीकेडीए की दूरदर्शी सोच की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस पार्क को लेकर सराहना जता चुके हैं।

दरअसल, पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र निजी कार्यक्रम के सिलसिले में खुर्जा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अनोखी दुनिया पार्क का भ्रमण किया। बीकेडीए की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर तथा खुर्जा पॉटरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि ‘अनोखी दुनिया’ पार्क का निर्माण बीकेडीए ने जेन टेक नामक कम्पनी के साथ मिलकर किया है। इस पार्क एक हाल ही में स्कॉच अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को स्कॉच ग्रुप की ओर से दिया जाता है।

गौरतलब है कि खुर्जा में बीकेडीए की कालिंदी कुंज आवासीय योजना के अंतर्गत स्थित इस पार्क को टूटी क्रॉकरी और अन्य सिरेमिक सामग्री से तैयार किया गया है। यह प्रदेश का पहला ऐसा पार्क है, जहां सिरेमिक उत्पादों को कलात्मक डिजाइन में ढालकर एक अनूठा स्वरूप दिया गया है। पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ खुर्जा में बड़ी मात्रा में निकलने वाली टूटी क्रॉकरी के पुनः उपयोग के उद्देश्य से इस सिरेमिक पार्क का निर्माण कराया गया है।

करीब 120 कुशल कारीगरों ने 80 टन सिरेमिक सामग्री का प्रयोग कर बड़े फूलदान, कप, केतली सहित 28 प्रकार की विशाल कलाकृतियां गढ़ीं। इसके अलावा पार्क में सुसज्जित पैदल पथ, आकर्षक झूले, सेल्फी प्वाइंट, रंग-बिरंगी फुलवारी और अन्य कई मनोहारी संरचनाएं विकसित की गई हैं। इस संपूर्ण परियोजना पर लगभग पांच करोड़ 39 लाख रुपये की लागत आई है।

यह पार्क तेजी से लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। सप्ताहांत में यहां पांच से सात हजार तक दर्शक पहुंच रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या लगभग एक हजार तक रहती है। खासकर पार्क में स्थापित कलाकृतियों के साथ सेल्फी लेने को लेकर युवाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग (जीटी रोड) से मात्र पांच मिनट की दूरी पर स्थित होने के कारण आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं, जिनमें स्कूली छात्र प्रमुख हैं।

विशेष अवसरों पर रात्रिकालीन आयोजनों को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह रहता है। नए साल के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम इसकी लोकप्रियता का सशक्त प्रमाण बने। कुल मिलाकर, ‘अनोखी दुनिया’ पार्क न केवल खुर्जा की पहचान को नई ऊंचाई दे रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और नवाचार का भी प्रेरक उदाहरण बन चुका है।

Related Articles

Back to top button