ग्रेटर नोएडा जोन

विदेशी प्रेमी को युवती ने उतारा मौत के घाट, आखिर युवती ने क्यों उठाया खतरनाक कदम ?

A young woman murdered her foreign lover. Why did she take such a drastic step?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा):
ग्रेटर नोएडा जोन में लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवेज सोसाइटी में रहने वाली एक युवती ने अपने विदेशी लिव-इन पार्टनर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान साउथ कोरिया के नागरिक डक ही युह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में रह रहे थे। वह सेक्टर-42 स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। डक ही युह पिछले करीब दो वर्षों से मणिपुर निवासी लिंजिना पमाई के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

रविवार को पुलिस को जिम्स अस्पताल से सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ही घायल अवस्था में अपने साथी को अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में पता चला है कि रविवार को अवकाश होने के कारण मृतक फ्लैट पर ही मौजूद था। इसी दौरान शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने गुस्से में आकर चाकू से अपने साथी पर कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालात में उसको अस्पताल लाया गया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक को शराब पीने की लत थी और नशे की हालत में वह अक्सर युवती के साथ मारपीट करता था। रविवार को भी शराब के नशे में हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और यह वारदात हो गई।

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक टीम के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मामला एक विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण संबंधित एजेंसियों और दूतावास को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी युवती से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button