ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से किसानों को मिले आबादी भूखंड, दादरी विधायक ने सौंपे आवंटन पत्र, जानिए किस गांवों के किसानों का इंतजार हुए समाप्‍त ?

Farmers receive residential plots; Dadri MLA hands over allotment letters. Find out which villages' farmers have finally had their wait come to an end?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रिठौरी और मथुरापुर गांवों के किसानों के लिए सोमवार का दिन राहत और खुशी लेकर आया। वर्षों से लंबित छह प्रतिशत आबादी भूखंड की मांग आखिरकार पूरी हो गई। दादरी विधायक तेजपाल नागर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सुनील कुमार सिंह ने 10 पात्र किसानों को उनके आवासीय भूखंडों के आवंटन पत्र सौंपे।

बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के बाद से ही दोनों गांवों के किसान छह प्रतिशत आबादी भूखंड के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। किसानों ने इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार से भी अपनी समस्या रखी थी। सीईओ के निर्देश पर संबंधित विभागों ने तेजी से प्रक्रिया पूरी करते हुए नियोजन विभाग से भूखंडों का नियोजन कराया और इसके बाद आवंटन की कार्रवाई अमल में लाई गई।

आवंटन कार्यक्रम के दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अपनाई गई पारदर्शी व्यवस्था से किसानों का भरोसा मजबूत हुआ है। वहीं भूखंड प्राप्त करने वाले किसानों ने इसे लंबे संघर्ष का सकारात्मक परिणाम बताते हुए प्राधिकरण का आभार जताया। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि आवंटित किसानों को शीघ्र ही लीज प्लान और आवश्यक चेकलिस्ट जारी की जाएगी तथा निर्धारित समय के भीतर लीज डीड की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने दोहराया कि पात्र किसानों को छह प्रतिशत आवासीय भूखंड उपलब्ध कराना प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और रिठौरी व मथुरापुर की तर्ज पर अन्य गांवों के किसानों को भी जल्द राहत दी जाएगी। इस मौके पर ओएसडी रामनयन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button