ग्रेटर नोएडा जोन

मुठभेड़ : मुत्‍तु कसाई और उसके एक साथी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, आरोपियों से लूटी गई कार बरामद

Encounter: Muthu the butcher and one of his accomplices were shot in a police encounter; the stolen car was recovered from the accused.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार शाम को हुई मुठभेड़ में दो कार सवार बदमाशों को गोली लगी है। बदमाशों को घायल अवस्‍था में उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से एक कार एवं अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद कार को आरोपियों ने हाल में ग्रेटर नोएडा में वारदात को अंजाम देते हुए लूटा था। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन सुधीर कुमार ने बीते 24 दिसंबर को कासना कोतवाली क्षेत्र से हथियारों के बल पर बदमाशों ने प्रोजेक्‍ट मैनेजर से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर ही थी। सोमवार शाम को पुलिस टीम क्षेत्र में सेक्‍टर ओमीक्रॉन प्रथम ए के पास गश्‍त एवं वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने कार की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार सवार दो लोग पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मुत्‍तु कसाई निवासी सिकन्‍द्रबाद और शैलेन्‍द्र निवासी हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने हाल ही में आरोपी जिस कार में सवार थे, यह वही कार है जिसको उन्‍होंने प्रोजेक्‍ट मैनेजर से लूटा था। आरोपियों से पूछताछ में कई अन्‍य जानकारियां भी प्राप्‍त हुई है जिनके बारे में जांच की जा रही है।

क्‍या है प्रोजेक्‍ट मैनेजर से कार लूट का मामला ?

दरअसल, कासना कोतवाली स्थित चिरसी गांव निवासी नवीन कुमार यमुना सिटी में बिल्‍डर साइट पर बतौर प्रोजेक्‍ट मैनेजर काम करते हैं। बीते मंगलवार को वह अपनी कार में सवार होकर गांव से ग्रेटर नोएडा आए थे। किसी आवश्‍यक कार्य के लिए उन्‍हें तुरन्‍त गांव लौटना पड़ा। लगभग 12 बजे जब वह गांव के बाहर स्थित आरएमसी प्‍लांट के गेट के बाहर पहुंचे तभी बाइक सवार तीन लोगों ने रास्‍ता पूछने के बहाने उन्‍हें रोक लिया। बाइक सवारों ने मास्‍क लगाया हुआ था। मौका पाकर बाइक सवारों ने नवीन कुमार की कपनटी पर पिस्‍टल तान दी और कार लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पर्स एवं एटीएम भी लूट लिया। विरोध करने पर पीडित के सिर पर पिस्‍टल की बट से प्रहार करते हुए मौके से फरार हो गए थे। पीडित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Related Articles

Back to top button