समाजवादी पार्टी का मिशन 2027 : दादरी विधानसभा पर संगठन का किया विस्तार, अशोक भाटी को बनाया महासचिव, रोबिन इंदर प्रधान को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी
Samajwadi Party's Mission 2027: Expanded the organization in Dadri assembly constituency, appointed Ashok Bhati as General Secretary and Robin Inder Pradhan as Vice President.

Panchayat 24 (दादरी विधानसभा) : समाजवादी पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावाें को लेकर मिशन मोड में दिखाई दे रही है। जिले में पार्टी संगठन की मजबूती पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। इस कड़ी में पार्टी ने दादरी विधानसभा सीट पर संगठन विस्तार किया है। पार्टी ने बिरौंडा गांव निवासी अशोक भाटी को दादरी विधानसभा महासचिव और पल्ला गांव निवासी रोबिन इंदर प्रधान को विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। इसके अतिरिक्त आबिद खान को विधानसभा कार्यकारिणी में सचिव एवं जावेद सैफी को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।
बता दें कि समाजवादी पार्टी जिले में दूसरे नंबर की पार्टी मानी जाती है। इसके बावजूद सत्ताधारी पार्टी भाजपा एवं समाजवादी पार्टी के बीच संगठनात्मक अंतर बहुत अधिक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी ने संगठन को विधानसभा स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कमर कसी है। गौतम बुद्ध नगर जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दादरी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की स्थिति अधिक बेहतर है। यही कारण है कि पार्टी यहां संगठन को मजबूती प्रदान कर बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति पर काम कर रही है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए दादरी विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों की मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। पूरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और समाजवादी पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुंचाते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि दादरी विधानसभा कार्यकारिणी में विस्तार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है, मेहनती युवाओं को कार्यकारिणी में जगह मिलने से पार्टी दादरी विधानसभा क्षेत्र में मजबूत होगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से आसिफ अल्वी, दिगम्बर सिंह, हर्ष मुक़्क़दम, कपिल,सुरेन्द्र शर्मा, सतीश गौतम, एडवोकेट नवीन बैसोया,सूरज, विपुल, सचिन, जयंत, आकाश, अर्पित, आदित्य नागर, हर्ष बैसोया, नितिन भाटी, शेखर नागर, निक्की पायला, निशु आदि लोग मौजूद रहे।



