न्यू लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर खर्च होंगे 1240 करोड़, बदल जाएगी प्राधिकरण के कई सेक्टरों और गांवों की तस्वीर
The construction of the New Link Expressway will cost Rs 1240 crore, and it will transform the landscape of several sectors and villages under the authority.

Panchayat 24 (यीडा) : यमुना एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले न्यू लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 1240 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस धनराशि के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही बजट पास होने की उम्मीद है। इसके बाद तेजी से न्यू लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। अधिकारियों की माने तो आगामी दो सालों में यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा। न्यू लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से यीडा के कई सेक्टर और अधिसूचित गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।
दरअसल, जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नए साल में संचालित किया जाना है। इससे पूर्व एयरपोर्ट की रोड़ कनेक्टिविटी के मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश के दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे, गंगा और यमुना एक्सप्रेस-वे, को न्यू लिंक एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। इसका 74 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण यूपीडा द्वारा किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे के अधिसूचित क्षेत्र में इसका लगभग 21 किमी का हिस्सा बनाया जाएगा। 130 मीटर चौड़े इस एक्सप्रेस-वे के लिए यीडा इसके लिए 20450 वर्ग मीटर जमीन की नए साल में खरीद शुरू करेगा। इस पर कुल 1240 करोड़ का खर्च आएगा।
न्यू लिंक एक्सप्रेस-वे का यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा का मिलाजुला रूप होगा
यीडा क्षेत्र में बनने वाला 21 किमी का न्यू लिंक एक्सप्रेस-वे यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा एक्सप्रेस-वे के मिलेजुले रूप में दिखेगा। यह इसका 8 किमी हिस्सा यमुना एक्सप्रेस-वे की तरह दिखेगा जबकि लगभग 9 किमी का हिस्सा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा एक्सप्रे-वे की तर्ज पर एडग्रेड होगा। शेष चार किमी का हिस्सा नहर, नाले सड़क, एक प्रस्तावित रेलवे लाइन सहित दो रेलवे लाइनों के कारण फ्लाई ओवर जैसा होगा। एनएच-9 को ग्रेटर नोएडा होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क और एक्सप्रेस-वे कल्लूपुरा गांव के आपस में एक दूसरे से मिलेंगे। यहां एक्सप्रेस-वे फ्लाई ओवर के माध्यम से 130 मीटर सड़क के ऊपर से गुजरेगा। यह एक्सप्रेस-वे चोला स्टेशन के पास से होते हुए जीटी रोड़ से भी मिलेगा।
यीडा के आवासीय एवं औद्योगिक सेक्टरों की बदल जाएगी तस्वीर
एक्सप्रेस-वे में कई अण्डरपास बनाए जाएंगे जहां से स्थानीय सड़कों की कनेक्टिविटी बनी रहेगी। एक्सप्रेस-वे को आसपास के गांवों एवं सेक्टरों को सर्विस रोड़ से जोड़ा जाएगा। एक्सप्रे-से के दोनों ओर 25 मीटर के सर्विस रोड़ बनाए जाएंगे। एक्सप्रेस-वे के बनने से यीडा के सेक्टर 4, 5, 4ए, 5ए, 10, 11, 21, 23, 33 एवं 34 को लाभ होगा। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित कोरियन सिटी, जापानी सिटी, फिनटेक सिटी, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग हब सहित सेमीकंडक्टर यूनिट को लाभ होगा। इसके निर्माण के लिए यीडा के जेवर क्षेत्र के मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्राह्मन, रबूपुरा, भुन्ना तगा, म्याना, फाजिलपुर और कल्लूपुरा आदि गांवों की जमीन का किसानों से क्रय किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बुलन्दशहर तहसील के खुर्जा, बुलन्दशहर स्याना और सिकन्द्राबाद आदि गांवों की जमीन का भी किसानों से क्रय किया जाएगा।



