गैलेक्सी वेगा सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन चुनाव संपन्न, सुरेंद्र सिंह बने अध्यक्ष
Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा स्थित गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव रविवार को संपन्न हो गए। सुरेंद्र सिंह को एओए का अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव में कुल 12 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए दावेदारी पेश की थी।
मतदान प्रक्रिया प्रातः 9 बजे शुरू हुई, जिसमें सोसायटी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव को लेकर निवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला और लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यह संपूर्ण प्रक्रिया डिप्टी रजिस्ट्रार के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में कराई गई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्रीमती विवेका सिंह ने निर्वाचन अधिकारी के रूप में चुनाव का संचालन किया, जबकि श्री आलोक रंजन सिंह एवं श्री मोहम्मद हसीब ने पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी निभाई।
मतगणना के पश्चात कुल 9 सदस्यों को विजयी घोषित किया गया। पदाधिकारियों में सुरेश सिंह को अध्यक्ष, नीरज राजपूत को उपाध्यक्ष, कुमार रोहन को सचिव तथा भुवनेश चंद्र को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शैलेन्द्र दुबे, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, ललित लाल वर्मा, हेमचंद्र तिवाड़ी और सौरव सिंह को निर्वाचित किया गया।
पूरी चुनावी प्रक्रिया नियमों के अनुरूप, निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। चुनाव के सफल आयोजन पर सोसायटी के निवासियों ने निर्वाचन अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि नव-निर्वाचित टीम सोसायटी के विकास और निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।
