नोएडा जोन

कंपनी के वाहन व महंगे उपकरणों के गबन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ढाई करोड़ का समान बरामद

Two accused arrested for embezzling company vehicles and expensive equipment; goods worth 2.5 crore recovered.

Panchayat 24 (नोएडा जोन) : थाना फेस-1 पुलिस ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े एक बड़े गबन मामले का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे व निशानदेही से लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य के महंगे वाहन और इवेंट से संबंधित कीमती उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस में आरोपीय खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला फेस वन कोतवाली क्षेत्र का कि। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोतवाली फेस वन पुलिस ने ,इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पक्षी विहार अंडरपास के समीप से दोनों अभियुक्तों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन कैंटर और एक टाटा इंट्रा वाहन सहित बड़ी मात्रा में इवेंट डेकोरेशन व साउंड-लाइटिंग का सामान बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान मेहरूफ खान निवासी अयोध्या और अखिलेश निवासी अमेठी के रूप में हुई। दोनो आरोपी बर्तमान में दिल्ली में ही रह रहे थे।

लालच में रची गई अमानत में ख्यानत की साजिश

जांच में सामने आया है कि संबंधित कंपनी इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी द्वारा एक आरोपी को ट्रांसपोर्ट सेवा और दूसरे को वाहन चालक के रूप में नियुक्त किया गया था। कंपनी संचालक के पति के निधन के बाद आरोपियों की नीयत डोल गई और उन्होंने कंपनी के वाहनों व उपकरणों को हड़पने की योजना बना ली।

आरोपियों ने पहले से ही कंपनी के दो कैंटर और एक टाटा इंट्रा को छिपा लिया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी को झूठी सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने सामान से भरा ट्रक लूट लिया है। इतना ही नहीं, वाहनों की किस्त टूटने की झूठी कहानी गढ़कर मालिक को गुमराह किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी इन वाहनों व उपकरणों को बेचने की फिराक में थे।

भारी मात्रा में इवेंट व साउंड-लाइटिंग उपकरण बरामद

पुलिस ने एलईडी पैनल, स्पीकर सिस्टम, माइक, एम्प्लीफायर, मिक्सर, लाइटिंग उपकरण, प्रोसेसर, केबल रोल, टीवी, UPS, पोडियम, ट्रस सिस्टम सहित दर्जनों कीमती सामान बरामद किए हैं, जो बड़े आयोजनों में उपयोग किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button