दिल्ली में CNG भरवाने के नियम बदले : यदि आप भी निजी वाहन से दिल्ली की यात्रा करते हैं तो यह खबर आप के काम की है
CNG refueling rules have changed in Delhi: If you travel to Delhi in a private vehicle, this news is important for you.

Panchayat 24 (नई दिल्ली) : आप भी अपनी निजी वाहन से दिल्ली की यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने CNG वाहनों को लेकर अहम निर्णय लिया है। 18 दिसंबर 2025, गुरुवार से दिल्ली में वही वाहन CNG भरवा सकेंगे, जिनके पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) प्रमाणपत्र मौजूद होगा। PUC के बिना किसी भी वाहन को CNG उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदूषण के नियमों में सख्ती के चलते सीएनजी वाहनों को भी नियमों के दायरे में रखा गया है। पूर्व में डीजल और पेट्रोल वाहन हि इस दायरे में आते थे।
इस संबंध में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आधिकारिक रूप से जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में यह व्यवस्था लागू की जा रही है। IGL ने CNG उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे ईंधन भरवाते समय अपना वैध PUC प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें, अन्यथा उन्हें CNG नहीं मिलेगी।

CNG वाहन भी पहली बार प्रतिबंध के दायरे में
अब तक प्रदूषण नियंत्रण के तहत सख्ती का असर मुख्य रूप से पेट्रोल और डीजल वाहनों पर ही देखा जाता था, लेकिन इस बार CNG से चलने वाली गाड़ियां भी नियमों से बाहर नहीं हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को घोषित किया कि दिल्ली से बाहर पंजीकृत और BS-VI मानक से कम किसी भी वाहन को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने खा कि ट्रकों के साथ-साथ निजी वाहनों पर भी यह प्रतिबंध समान रूप से लागू होगा।
एनसीआर से आने वाले वाहनों पर भी समान नियम
अब तक BS-VI से कम मानक की पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर रोक थी, जबकि CNG वाहनों को राहत मिलती रही। इसी कारण इस बार CNG वाहन चालकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी। दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन 011-25844444 और 1095 से प्राप्त जानकारी के अनुसार, BS-III और BS-IV श्रेणी के CNG वाहनों सहित सभी फ्यूल टाइप के वाहन इस प्रतिबंध के अंतर्गत आएंगे।प्रशासन ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे दिल्ली की यात्रा से पहले अपने वाहन से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर लें, ताकि नियमों के उल्लंघन से बचा जा सके।

