दिल्ली का गैंग नाम बदलकर नोएडा में दे रहा था वारदातों को अंजाम, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
A gang from Delhi was committing crimes in Noida under a different name; four members of the gang have been arrested.

Panchayat 24 (नोएडा) : थाना फेस–1 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन की चोरी व स्नेचिंग कर उनके पार्ट्स की अंतर्राज्यीय तस्करी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग दो करोड़ रुपये कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें महंगे मोबाइल फोन, आईपैड, टैबलेट, मोबाइल पार्ट्स, एप्पल टीवी डिवाइस और एक स्कूटी शामिल है।
पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से सेक्टर–14 नोएडा से चार अभियुक्तों,फिरोज, फरदीन, सलीम और दानिश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली–एनसीआर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की चोरी व स्नेचिंग करते थे।
अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे जनसभाओं और बड़े आयोजनों में आम समर्थक बनकर शामिल होते थे। हिंदू जनसभाओं में शक से बचने के लिए वे अपने नाम बदलकर हिंदू नामों का इस्तेमाल करते थे, जिससे किसी को उन पर संदेह न हो। भीड़ का फायदा उठाकर वे महंगे और ट्रेंड में चल रहे आईफोन व स्मार्टफोन चोरी कर लेते थे, जिनकी बाजार में भारी मांग रहती है। चोरी किए गए मोबाइल फोन और उनके पार्ट्स को अलग-अलग राज्यों में बेचकर गिरोह मोटी कमाई करता था।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 60 आईफोन, 10 मल्टीमीडिया फोन, 28 आईपैड, एक टैबलेट, 265 मोबाइल फोन पार्ट्स, एक एप्पल टीवी डिवाइस और एक स्कूटी बरामद की है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चारों अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली और गौतमबुद्धनगर में चोरी, स्नेचिंग और अन्य आपराधिक धाराओं में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह के नेटवर्क, चोरी के माल की सप्लाई चेन और अन्य संभावित साथियों की तलाश में आगे की कार्रवाई कर रही है।



