यमुना प्राधिकरण

यीड़ा में वंडरलैंड फूड्स का 240 करोड़ का मेगा निवेश, 750 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Wonderland Foods is making a mega investment of ₹240 crore in Yida, creating 750 jobs for women.

Panchayat 24 (यीड़ा) : भारत के प्रीमियम नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स उद्योग में अग्रणी वंडरलैंड फूड्स ने उत्तर प्रदेश में अपने व्यवसाय के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में 240 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत वंडरलैंड फूड्स को यीडा के सेक्टर-8D में 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि आवंटित की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कंपनी के चेयरमैन श्री राकेश कुमार गुप्ता को भूमि आवंटन का आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) प्रदान किया। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया एवं श्री राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

परियोजना के आंशिक वित्तपोषण के लिए आशा वेंचर्स फंड–I तथा ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (यूके सरकार का उपक्रम) द्वारा कंपनी में कुल1 40 करोड़ रूपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीअई किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में विदेशी निवेश को भी मजबूती मिलेगी।

कंपनी के अनुसार भूमि का कब्जा मिलने के 24 महीनों के भीतर उत्पादन कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वंडरलैंड फूड्स के संस्थापक एवं चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, यूनिट के पूर्ण रूप से परिचालन में आने पर इससे प्रतिवर्ष ₹800 करोड़ से अधिक का राजस्व सृजन होने की संभावना है।

जानकारों का मानना है कि यह निवेश न केवल यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र को नई पहचान देगा, बल्कि प्रदेश में औद्योगिक विकास, महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन को भी गति प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button