बाइक पर घूमकर नकदी लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Three suspects who robbed people of cash while riding on a motorcycle have been arrested.

Panchayat 24 (नोएडा) : सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने सर्फाबाद क्षेत्र में हुई नकदी व लैपटॉप लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 95 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73 नोएडा से अभियुक्त जाहिद अली उर्फ पपला (सुनपुरा), तरुण (मेरठ) और पुष्पेंद्र उर्फ भोला (बुलंदशहर) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 95 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक तमंचा मय जिंदा कारतूस (.315 बोर) और दो अवैध चाकू बरामद हुए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जो बागपत के थाना बालैनी क्षेत्र से चोरी की गई थी।
ऐसे करते थे वारदात
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त दिन और रात के समय एक साथ दोपहिया वाहन पर घूमकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे, जिनके पास नकदी होती थी। रात के समय वे राहगीरों को रोककर मारपीट करते और नकदी लूटकर फरार हो जाते थे। विरोध या पकड़ने की कोशिश होने पर वे तमंचा और चाकू दिखाकर लोगों को डराते थे।
पकड़े जाने से बचने के लिए वारदात के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। लूट की रकम आपस में बांटकर खाने-पीने और पुराने उधार चुकाने में खर्च कर देते थे।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त व निगरानी और बढ़ाई जाएगी।



