ग्रेटर नोएडा जोन

दो नए पुलिस थाने और चार अस्थायी चौकियों की स्थापना, जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मिली नई मजबूती

Panchayat 24  (ग्रेटर नोएडा जोन) : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सहायता को और अधिक मजबूत एवं सुचारू बनाने की दिशा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। एयरपोर्ट क्षेत्र में दो नए पुलिस थानों के सृजन की कार्यवाही के साथ-साथ चार अस्थायी पुलिस चौकियों की स्थापना की जा रही है, जिनमें से अधिकांश व्यवस्थाएं लागू हो चुकी हैं।

पुलिस प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट क्षेत्र में ‘जेवर डोमेस्टिक टर्मिनल पुलिस स्टेशन’ की स्थापना कर दी गई है, जबकि ‘जेवर इंटरनेशनल टर्मिनल पुलिस स्टेशन’ को स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त, चार अस्थायी पुलिस चौकियां , थाना जेवर क्षेत्र में जेवर इंटरचेंज, थाना रबूपुरा क्षेत्र में करौरल अंडरपास, थाना दनकौर क्षेत्र में अच्छेजा कट तथा थाना दादरी क्षेत्र में बील कट,पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

जेवर डोमेस्टिक टर्मिनल पुलिस स्टेशन पर एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, नौ मुख्य आरक्षी, तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, 15 आरक्षी, दो चालक आरक्षी और तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं, अस्थायी पुलिस चौकियों पर कुल 49 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करेंगे।

डोमेस्टिक टर्मिनल पुलिस स्टेशन को एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर स्थापित किया गया है, जबकि इंटरनेशनल टर्मिनल पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट परिसर के बाहर कार्य करेगा। इन थानों पर तैनात पुलिसकर्मी यात्रियों की सुरक्षा, शिकायत निवारण और आवश्यक सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

अस्थायी चौकियों का मुख्य उद्देश्य यमुना एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मुंबई हाईवे के माध्यम से एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराना है। इसके लिए प्रत्येक चौकी क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनकी निगरानी एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम से की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने सभी थानों और चौकियों को डिजिटल पुलिसिंग सिस्टम से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे रीयल-टाइम सूचना का आदान-प्रदान और त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सके। साथ ही दुर्घटना या चिकित्सा आपात स्थिति में समय पर सहायता के लिए स्थानीय अस्पतालों और एम्बुलेंस सेवाओं के साथ इंटीग्रेशन सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है। यातायात नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

इसके अलावा, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में स्थापित सभी अस्थायी चौकियों पर एक-एक पीआरवी वाहन (112) तैनात किया गया है, जो निरंतर पेट्रोलिंग कर मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराएंगे।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के अनुसार, ये सभी व्यवस्थाएं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र में यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को उच्च स्तरीय सुरक्षा, त्वरित सहायता और तकनीक आधारित आधुनिक पुलिसिंग प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पहल हैं। इससे न केवल सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई भी सुनिश्चित हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button