ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा के छह बल्क वेस्ट जनरेटरों पर 28 लाख का जुर्माना

Six bulk waste generators in Greater Noida fined Rs 28 lakh.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : कूड़े का प्रबंधन न करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छह बल्क वेस्ट जनरेटरों पर 28.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सीईओ के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस के अंतर्गत अब 19 बल्क वेस्ट जनरेटरों के परिसर में जाकर प्राधिकरण की विशेष टीम ने जांच की, जिनमें से छह बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां कमी पाई गई, जिसके चलते उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रेेटर नोएडा में स्वच्छता और सतत शहरी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य विभिन्न बल्क वेस्ट जनरेटरों और प्राधिकरण से संबद्ध फर्मों के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति-2016 कि अनुसार जिन बल्क वेस्ट जनरेटरों का क्षेत्रफल 5000 वर्ग मीटर से अधिक है या फिर प्रतिदिन 100 किलोग्राम से अधिक कूड़ा-कचरा उत्सर्जित कर रहे हैं। उनको अपने कूड़े का निस्तारण अपने परिसर में खुद से ही किया जाएगा।

बल्क वेस्ट जनरेटर इसका पालन कर रहे हैं कि नहीं, यह परखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की तरफ से समिति गठित की गई। इस समिति में प्रधान महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक स्तर के 15 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। समिति ने अलग-अगल स्थनों पर कुल 19 बल्क वेस्ट जनरेटरों का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि कुछ बल्क वेस्ट जनरेटर कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं कर रहे।

वे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति-2016 का पालन नहीं कर रहे, जिसके चलते इन बल्क वेस्ट जनरेटरों पर पेनल्टी लगाई गई, जिनमें चेरी काउंटी पर 50,000 रुपये, अजनारा ली गार्डेन पर 2,01,600 रुपये, ला रेजीडेंसिया पर 8,06,400 रुपये, मेफेयर रेजीडेंसी पर 6,44,000 रुपये, वेदांतम रेडीकॉन पर 3,22,000 रुपये, और राधा स्काई गार्डेन पर 8,06,400 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। एसीईओ ने इन बल्क वेस्ट जनरेटरों को चेतावनी दी है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजेमेंट नीति-2016 के अनुसार सूखे-गीले कचरे को सेग्रिगेट कर निस्तारण करना आवष्यक है।

ऐसा न करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एसीईओ ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कूड़े को इधर-उधर न फेंकने, कूड़े को सेग्रिगेट कर परिसर में ही प्रोसेस करने की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button