वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी का पहला भारतीय कैंपस ग्रेटर नोएडा में, 40 हजार वर्ग फुट भूमि आवंटित
Western Sydney University's first Indian campus in Greater Noida, 40,000 square feet of land allotted

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (WSU) के साथ उत्तर प्रदेश में पहला विदेशी विश्वविद्यालय कैंपस स्थापित करने के लिए साझेदारी को औपचारिक रूप दे दिया है। यह कैंपस ग्रेटर नोएडा में स्थापित होगा। इससे प्रदेश एवं देश में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और कौशल विकास के नए अवसर खुलेंगे।
समझौते पर हस्ताक्षर नई दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में हुए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया एवं भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, शिक्षा नीति निर्माता और विश्वविद्यालयों के शीर्ष प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने विश्वविद्यालय को लगभग 40 हजार वर्ग फुट भूमि कैंपस स्थापना के लिए आवंटित की है।
शुरुआती पाठ्यक्रम और शिक्षा विस्तार
कैंपस अगले वर्ष से चरणबद्ध रूप में संचालित होगा। प्रथम वर्ष में बिजनेस एनालिटिक्स, मार्केटिंग, डेटा साइंस, सस्टेनेबल वॉटर फ्यूचर्स तथा एग्रीकल्चर जैसे कार्यक्रम शुरू होंगे। दूसरे चरण में इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए प्रोग्राम जोड़े जाएंगे। यह पहल शोध, उद्योग-आधारित शिक्षण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं कृषि तकनीक जैसी उभरती क्षेत्रों में विशेषज्ञता उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।
ग्रेटर नोएडा के एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय क्षेत्र के शैक्षणिक व औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को और सशक्त करेगा तथा कौशल विकास और नवाचार में नए द्वार खोलेगा।



