अन्य जिलेबुलंदशहर

सावधान : कहीं आपके बच्‍चे भी गुब्‍बारे से तो नहीं खेलते हैं ? यदि ऐसा है तो यह खबर जरूर पढ़ें, वरना पछताना पड़ सकता है

Caution: Do your children also play with balloons? If so, then you must read this news.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : अक्‍सर हम बच्‍चों को गुब्‍बारों से खेलते हुए देखा जाता है। रंग बिरंगे गुब्‍बारे सभी बच्‍चों को काफी पसंद होते हैं।  कई बार बच्‍चों को गुब्‍बारें दिलवाकर परिजन उनकी इच्‍छा पूर्ति करते हैं। लेकिन कभी किसी माता पिता ने यह सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अपने नौनिहालों को जिन खूबसूरत गुब्‍बारों को खेलने के लिए दे रहे हैं, वह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। जी हां, एक ऐसी ही घटना जिला बुलंदशहर में घटी है। यहां एक बारह वर्षीय लड़की की मौत का कारण गुब्‍बारा बना है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जिला बुलन्‍दशहर के पहासू क्षेत्र के दीघी गांव निवासी अशोक कुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। बीते शनिवार को वह काम पर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्‍नी रेखा देवी और उनकी बेटी कुमकुम मौजूद थी। देर शाम लगभग 6 बजे कुमकुम घर पर अन्‍य बच्‍चों के साथ खेल रही थी। खेलते समय वह मुंह से गुब्‍बारा फुला रही थी। इस दौरान तेज हंसी के कारण गुब्‍बारे की हवा निकल गई और तेज झटके से  उसके मुंह के अंदर चला गया

गुब्‍बारा कुमकुम की सांस नली में फंस गया और उसको सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ देर में दम घुटने के कारण वह तड़पने लगी। बेटी की ऐसी हालत देखकर रेखा देवी ने मदद के लिए शोर मचाकर आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। लड़की की तेजी से बिगड़ती हालत को देखकर लोगों ने उसको पहासू स्थित सरकारी अस्‍पताल पहुंचाया। अस्‍पताल पहुंचने से पूर्व ही कुमकुम ने दम तोड़ दिया। चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव को लेकर घर लौट आए और रात को ही उसका अंतिम संस्‍कार कर दिया।

Related Articles

Back to top button