प्यावली-जैतवारपुर गांव में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल के निर्माण का कार्य प्रारंभ, दादरी विधायक जनता की कसौटी पर कहां खड़े हैं ?
Work on construction of Chief Minister Model School begins in Pyawali Jaitwarpur village, where does Dadri MLA stand on the test of public?

डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा
Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : क्या कोई जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतर सकता है ? शायद वास्तव में ऐसा संभव ही नहीं है। यहीं कारण है कि कोई जनप्रतिनिधि जनता के बीच कितना ही लोकप्रिया हो उसके कार्यों को लेकर आलोचना होती ही है। यदि ऐसा संभव नहीं है तो फिर एक जनप्रतिनिधि को परखने का पैमाना क्या होना चाहिए ? मेरा मानना है कि चुनाव पूर्व जनता से किए गए वायदों की अधिकतम पूर्ति, लोगों के दुख-सुख में भागीदारी एवं लोगों की जनप्रतिनिधि तक आसान पहुंच आदि कुछ ऐसी बातें हैं जिन पर एक जनप्रतिनिधि को परखा जा सकता है।
तेजपाल सिंह नागर को लगातार दूसरी बार जनता ने दादरी से विधायक चुना है। उन्होंने भी चुनाव पूर्व क्षेत्र के विकास से लेकर तमाम तरह के वायदे क्षेत्र की जनता से किए थे। हालांकि कुछ लोगों उन्हें निशाने पर रखता है। इसके पीछे राजनीतिक एवं सामाजिक कारण अधिक रहे हैं। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्हें विकासात्मक कार्यों और जनता से किए गए वायदों की पूर्ति कसौटी पर परखा जाए तो वह दादरी विधानसभा के किसी अन्य विधायक की अपेक्षा अधिक आगे हैं।
प्यावली गांव में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल के शिलान्यास के साथ ही उनके नाम एक उपलब्धि और जुड़ गई है। यह स्कूल हाॅस्टल, स्टेडियम सहित सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस स्कूल का लाभ तीन जिलों के लगभग 30 से अधिक गांवों को होगा। 30 बीघा जमीन पर बनने वाले इस स्कूल के निर्माण पर 35 करोड़ रूपये खर्च होंगे और यह दो साल में बनकर तैयार होगा।
तेजपाल सिंह नागर द्वारा पूरी विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए गए हैं अथवा कराए जाने हैं। लेकिन उनके विकास कार्यों का मुख्य केन्द्र दादरी विधानसभा में स्थित साठा चौरासी एवं आसपास के गांव हैं। इसका कारण भले ही राजनीतिक हो, लेकिन यह समय की मांग भी है। अभी तक यह क्षेत्र हर विधायक की उदासीनता का ही शिकार रहा है। जिस तरह से इस क्षेत्र में विकास कार्य प्रस्तावित हैं उससे उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही यह क्षेत्र भी जिले के अन्य हिस्सों की तरह विकास से जुड़ेगा।
बातचीत के दौरान तेजपाल सिंह नागर ने बताया था कि पिछले दो सालों में सम्पन्न हो चुके और प्रस्तावित कार्यों के लिए लगभग सात सौ करोड़ का बजट है। उनके द्वारा कराए गए एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के केन्द्र में प्रमुख रूप से सड़के, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य और विद्युत आपूर्ति में सुधार शामिल हैं। हालांकि कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्यों की तेजी से बढ़ी मांग की अधिकतम पूर्ति करना शायद ही किसी के लिए संभव हो।
वहीं, विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में अभी और भी काम होना शेष हैं। विशेष तौर पर दादरी नगर की विद्युत व्यवस्था में सुधार अहम समस्या है। इसके अतिरिक्त ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सरकारी अस्पताल, कॉलेज, सामुदायिक केन्द्र, और खेल के मैदान को लेकर लोग कॉफी समय से मांग कर रहे हैं। स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए तेजपाल सिंह नागर ने शासन स्तर पर प्रयास जरूर किए हैं, लेकिन परिणाम आने अभी बाकी हैं। इसके संबंध में सवाल भी उठाए जाते हैं।
कुल मिलाकर एक जनप्रतिनिधि के रूप में तेजपाल सिंह नागर को लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के दादरी विधानसभा के किसी भी अन्य विधायक की तुलना में एक लंबा रास्ता तय किया है। लेकिन इसको लक्ष्य प्राप्ति एक भ्रम ही होगी। इसके बावजूद जो भी विकास कार्य उनके द्वारा कराए गए हैं अथवा कराए जाने प्रस्तावित है, वह बड़ी उपलब्धि ही है। इनमें कुछ ऐसे कार्य भी हैं जो क्षेत्र की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगे। ऐसे में उनके द्वारा किए गए प्रयास वाकई सराहनीय एवं प्रसंशनीय हैं।



