अन्य राज्यउत्तर प्रदेशयमुना प्राधिकरण

बेंगलुरु में यूपी के मेडिकल डिवाइसेस पार्क के लिए निवेश आमंत्रण, यमुना प्राधिकरण के प्रतिनिधिमंडल ने देश की शीर्ष मेडटेक कंपनियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठकें

Investment invitation for UP's Medical Devices Park in Bengaluru; Yamuna Authority delegation holds meetings with top medtech companies in the country

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : उत्तर प्रदेश में विकसित हो रहे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मेडिकल डिवाइसेस पार्क में निवेश आकर्षित करने के लिए प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यपाल अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्‍व में उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बेंगलुरु में बड़े मेडटेक उद्योग समूहों मुलाकात की।

यीडा के प्रतिनिधिमण्‍डल में प्राधिकरण के ओएएडी एवं नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेस (ईपीसीएमडी) के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार मित्तल भी मौजूद रहे। बैंगलुरु में प्रतिनिधिमंडल ने  विप्रो जीई हेल्‍थकेयर और फिलिप्‍स इंडिया जैसी वैश्विक हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ बैठकें कर मेडिकल डिवाइसेस पार्क के रणनीतिक लाभ, मजबूत कनेक्टिविटी और निवेश अवसरों को विस्तार से प्रस्तुत किया।

प्रतिनिधिमंडल ने विप्रो जीई हेल्‍थकेयर साउथ एशिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ चैतन्य सरवटे से मुलाकात की। यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने मेडिकल डिवाइसेस पार्क पर प्रस्‍तुति दी। कंपनी नेतृत्‍व ने प्रस्‍तुति पर सकरात्‍मक  रूख अपनाते हुए निवेश की संभावनाओं पर चर्चचा की। प्रतिनिधिमण्‍डल ने कंपनी की बेल इकाई का निरीक्षण किया। यहां एक्स-रे ट्यूब निर्माण की प्रक्रिया को देखा। यीडा ने जीई हेल्‍थकेयर से पार्क में प्रस्तावित कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज के विकास पर तकनीकी मार्गदर्शन भी मांगा।

इसके अतिरिक्‍त यीडा प्रतिनिधिमण्‍डल ने फिलिप्‍स के इनोवेशन सेंटर में अरविंद वैष्णव और हरीश से मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्‍डल ने मेडिकल डिवाइसेस पार्क पर विस्तृत प्रस्तुति दी और इनोवेशन लैब का दौरा किया गया। प्राधिकरण ने फिलिप्‍स के सम्‍मुख यूपी के इस मेडिकल पार्क में निवेश करने का प्रस्‍ताव रखा जिस पर कंपनी ने सकरात्‍मक रूख दिखाया। बैठकों का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। मंगलवार को मेडिकल डिवाईस पार्क में निवेश के लिए यीडा प्रतिनिधिमण्‍डल पैनासिया मेडिकल टेक्‍नोलॉजी का दौरे के साथ उनके विनिर्माण प्लांट का निरीक्षण कर संभावित निवेश एवं सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेगी।

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जा रहा मेडिकल डिवाइसेस पार्क देश में मेडटेक विनिर्माण को बढ़ावा देने, आयात निर्भरता घटाने और उत्तर प्रदेश को वैश्विक निर्यात हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह परियोजना यीडा के फेज-वन के सेक्टर-28, में 350 एकड़ में विकसित की जा रही है। यह पार्क केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित परियोजना है, जिसकी कुल लागत 439.49 करोड़ रूपये है।

इस परियोजना के लिए आवश्‍यक मूलभूत आवश्‍यकताएं जैसे सड़के, बिजली, और सीवर आदि का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 50 प्रतिशत भूमि आवंटित हो चुकी है। यहां अब तक 101 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इससे 1291 करोड़ का निवेश प्राप्‍त हुआ है। वहीं, 10 औद्योगिक इकाईयां निर्माण कार्य शुरू कर चुकी हैं।

यह पार्क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIAL) से मात्र 3 किमी की दूरी पर है। एक्सप्रेसवे, प्रस्तावित रेल कनेक्टिविटी तथा देश की राजधानी दिल्‍ली के बेहद निकट है। यहां निवेशकों को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्‍त पार्क को बायो-मैटेरियल टेस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक असेंबली, रैपिड प्रोटोटाइपिंग और टेस्टिंग लैब, केंद्रीय वेयरहाउस, प्रशासनिक भवन और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसी सुविधाएं भी यहां उपलब्‍ध हैं।

यह परियोजना निवेशकों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन से परिपूर्ण है। यहां भूमि दरें अत्यंत रियायती अर्थात 4,705 रुपये प्रति वर्गमीटर से शुरू (80,001 वर्गमीटर से ऊपर के प्लॉट पर), स्टाम्प ड्यूटी पर 100% छूट, एसजीएसटी का 70% रिफंड 10 वर्षों तक,  कैपिटल इंटरेस्ट सब्सिडी, 7.5% तक ब्याज प्रतिपूर्ति

इस पार्क में रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग उपकरण, इन-विट्रो डायग्नोस्टिक (IVD), कैंसर केयर/रेडियोथैरेपी, सभी प्रकार के मेडिकल इम्प्लांट, एनेस्थेटिक्स और कार्डियो-रेस्पिरेटरी डिवाइसेस, और कैथेटर्स और रीनल केयर डिवाइसेस आदि से संबंधित द्योग लगाए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button