मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुंचा ग्रेटर नोएडा में युवक की मौत का मामला, जानिए क्या है पूरा प्रकरण ?
The case of the young man's death in Greater Noida has reached Chief Minister Yogi Adityanath's office. Find out what the whole matter is about?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में मारपीट में घायल हुए युवक की मौत का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुंच गया है। युवक की मौत के बाद सड़क जाम कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे पीडि़त परिजनों को मुख्यमंत्री ने न्याय का भरोसा देते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके बाद सड़क पर बैठे लोग उठे और शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ममाला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार रबूपुरा कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी अनिकेत का बीते 15 अक्टूबर को जन्म दिवस था। जन्म दिन की पार्टी करने के लिए अनिकेत अपने भाई और चाचा सुमित के साथ सैय्यद का तालाब पर पार्टी करने गया था। पार्टी के दौरान पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले में अनिकेत और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनिकेत की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको कासना स्थित जिम्स अपताल के लिए रेफर कर दिया।
यहां भी अनिकेत की हालत लगातार गंभीर बनी रही जिसके चलते उसको दिल्ली स्थिल लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार प्रात: चार बजे उपचार के दौरान अनिकेत ने दम तोड़ दिया। जैसे ही यह खबर कस्बे में पहुंची, आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह साढ़े सात बजे रबूपुरा के महाराणा प्रताप चौक पर रबूपुरा-झाझर रोड पर चक्का जाम कर दिया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझने का प्रयास किया। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। हालात को देखते आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया।
ग्रेटर नोएडा जोन डीसीपी साद मियां खान भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। डीसीपी ने भीड़ को आश्वस्त किया कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और भीड़ समझा बुझाकर शांत किया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की घटना को हत्या की घटना में दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच स्थानीय विधायक धीरेन्द्र सिंह भी पहुंंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनिकेत के परिजनों की फोन पर बात कराई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला हत्या में बदलकर आरोपियों की तलाश में दबिश डालनी शुरू कर दी है। किशोर की अस्पताल में मौत के बाद उसके घर पर सुबह से ही ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों की बस यही मांग है कि हत्यारोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अनिकेत के पिता सतीश से फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात कराई। जहां मुख्यमंत्री ने बात करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।



