दादरी क्षेत्र में दीपावली के दिन खून की होली : मामूली विवाद में दो की गोली मारकर हत्या, दो घायल, जानिए किस गांव का है मामला ?
Holi of blood on Diwali in Dadri area: Two shot dead, two injured in a minor dispute, know which village is the incident from?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : दीपावली के दिन पूरा देश खुशियां मना रहा ह। वहीं, दादरी क्षेत्र में खून की होली खेली गई। मामूली विववाद को लेकद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो लोगों घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में चौकी पर एकत्रित हुई भीड़ ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी एवं कठोर कार्रवाई को लेकर जीटी रोड़ पर जाम लगा दिया।ग्रामीणों ने हत्यारोपियों के एनकाउंटर की मांग की। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा जोन के जारचा कोतवाली क्षेत्र में स्थित सैंथली गांव में दो पक्षों के बीच एक दिन पूर्व नाली से पानी निकासी को लेकर अजयपाल एवं प्रिंस के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद को ग्रामीणों द्वारा शांत भी करा दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार प्रिंस की ननिहाल पड़ोस के ही आनन्दपुर गांव में है। रविवार को आनन्दपुर निवासी बॉबी तोंगड़ तथा मनोज नागर निवासी सादुल्लापुर प्रिंस के बुलावे पर सैंथली गांव पहुंच गए और अजयपाल पक्ष से बदला लेने के लिए उसके घर के पास पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई। इस बीच प्रिंस एवं उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दीपांशु पुत्र अनूप (21) और अजयपाल (55) को गोली लग गई।
इस दौरान बीच बचाव के लिए पहुंचे राजीव तथा सतपाल भी घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। दीपांशु और अजयपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मनोज नागर इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। वहीं, ग्रामीण शवों के लेकर सैंथली चौकी पहुंचे। भीड़ ने सड़क जाम कर हत्यारोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
संदिग्ध एवं थार और बलेनो कार की गांव में सक्रियता देख ग्रामीणों को थी अनहोनी की आशंका
ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि प्रिंस भाटी एवं अजयपाल भाटी के परिवार के बीच खेत पर सिंचाई के पानी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इस बीच हाल ही में नाली से पानी निकासी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था। बातचीत के दौरान ग्रामीणों से पता चला कि दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुए विवाद को समझाबुझाकर शांत कर दिया गया था। इस घटना के बाद गांव में संदिग्ध थार और बलेनो कार देखकर ग्रामीण किसी अनहोनी की घटना को लेकर आशंकित थे। चर्चा यह भी है कि किसी ग्रामीण ने बलेनों और थार कार सवारों के पास असलाह भी देखा था।
परिवार सहित दादरी में रह रहा था अजयपाल, दीपावली पर घर की साफ सफाई एवं पितृ पूजा के लिए गया था गांव
अजयपाल भाटी परिवार सहित दादरी में रहता था। दीपावली के मौके पर घर की साफ सफाई एवं देव पूजा के लिए सैंथली गांव गया था। वह सीआईएसएफ से रिटायर्ड सैनिक था। नाली से पानी निकासी को लेकर हुए विवाद के समय अजयपाल भी मौके पर मौजूद था। हालांकि ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत करा दिया था। लेकिन प्रिंंस भाटी इसको अपना अपमान मान रहा था। उसने अपने ननिहाल से बॉबी भाटी एवं मनोज नागर को बुलाया। सोमवार को जब पूरा गांव दीपावली की खुशियां मना रहा था, तभी आरोपी अजयपाल के घर के पास पहुंचे और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के अनुसार अन्य आरोपी बॉबी तोंगड़ आनन्दपुर गांव का रहने वाला है, जबकि तीसरा आरोपी मानोज नागर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लापुर का बताया जा रहा है।