अन्य जिलेबुलंदशहर

फिल्‍मी स्‍टाइल में अपनी बात मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, कूदकर दे दी जान, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

A young man climbed a water tank in a filmy style to get his point across and ended up jumping to his death. Find out what the whole story is about.

Panchayat 24 : मशहूर हिन्‍दी फिल्‍म शोले का एक दृश्‍य सभी को याद है जब वीरू (धर्मेन्‍द्र) अपनी प्रेमिका बसंती ( हेमा मालिनी) से शादी का प्रस्‍ताव हेमा मालिनी की मौसी (लीला) मिश्रा इंकार कर देती है तो वीरू अपनी बात मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। काफी समझाने के बावजूद वीरू अपनी जिद पर अड़ा रहता है और नीचे कूदने की बार बार धमकी देता है। बाद में मौसी वीरू और बसंती की शादी के लिए मान जाती है।

कुछ ऐसा ही एक नाटकीय घटनाक्रम जिला बुलन्‍दशहर में मंगलवार सुबह देखने में आया जब एक युवक अपनी प्रेमिका का कहीं दूसरी जगह रिश्‍ता होने से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। लगभग 15 मिनट तक परिजनों और ग्रामीणों द्वारा समझाने के बाद भी टंकी से नीचे नहीं उतरा। अंत में टंकी से छलांग लगाकर दी। मामला अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जिला बुलन्‍दशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के सिरौरा गांव में ईदा अहमद नामक एक व्‍यक्ति रहता है। उसके पांच बेटे हैं। चार बेटे दिल्‍ली में रहते हैं। दो बेटे और पत्‍नी हुस्‍ना गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी करते हैं। ईदा अहमद का पांचवे नंबर का बेटा साजिद उर्फ सज्‍जा (22) का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने सज्‍जा से उसका निकाह करने से इंकर कर दिया। हाल ही में युवती का दूसरी जगह रिश्‍ता भी पक्‍का कर दिया। इस बात से आहत होकर वह मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे गांव में ही स्थित लगभग 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। मौके पर काफी संख्‍या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। सूचना पाकर सज्‍जा के परिजन और मां हुस्‍ना भी मौके पर पहुंच गई। सभी ने उसको समझाने का प्रयास किया। मां ने भी बेटे से रोते बिलखते हुए लाख मिन्‍नतें की लेकिन वह नहीं माना।

घटना का पूरा वीडियो यहां देखें :- 

फिल्‍मी स्‍टाइल में अपनी बात मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, कूदकर दे दी जान, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

गांव के कुछ युवकों ने पानी की टंकी पर चढ़कर उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन सज्‍जा ने टंकी से नीचे कूदने की धमकी दी जिसके चलते सभी लोग टंकी से नीचे उतर आए। इस दौरान उसकी मां बेहोश भी हो गई। लगभग आधा घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद अचानक सज्‍जा ने पानी की टंकी से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह लहूलुहान हो गया जहां से उसको उपचार के लिए करीब के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गयां जहां से गंभीर हालत में अनूपशहर सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी धर्मेन्‍द्र कुमार शर्मा के अनुसार मामला प्रथम दृष्‍टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button