नवंबर में शादी की चल रही थी तैयारियां और युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हो गइ मौत, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
In November, while wedding preparations were underway, a young man was hit by a train and died; the incident was captured on CCTV.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की नवंबर में शादी तय थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी। यह दर्दनाक घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पीडि़त परिजनों की इच्छा पर मामले में कोई भी विधिक कार्रवाई नहीं की गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सोमवार को दादरी कोतवाली क्षेत्र के दतावली गांव निवासी तुषार नामक एक युवक बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा से अपने गांव की ओर लौट रहा था। रास्ते में पास के ही बोड़ाकी गांव में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर स्थित फाटक खुला हुआ था। जैसे ही तुषार फाटक को पार कर रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन पर फिसल गई। तुषार खुद को संभालने के बाद रेलवे लाइन पर पड़ी बाइक को उठने के लिए गया था, तभी अलीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा बहुत ही भयावह था एवं दर्दनाक था। हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब रेलवे ट्रेक पर ट्रेन आ रही थी तो रेलवे फाटक क्यों बंद नहीं था ? सूचना पाकर आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। पीडित परिजनों भी सूचना पाकर वहां पहुंच गए। बाद में गांव में ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हादसे का वीडियो यहां देखे : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
आरओबी का करता इस्तेमाल तो बच सकती थी जान
तुषार ने रेलवे ट्रेक का पार करने के लिए आरओबी का प्रयोग नही किया। बढ़ते ट्रैफिक की वजह से बोड़ाकी गांव के पास रेलवे द्वारा आरओबी बनाया गया है। रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए यदि वह आरओबी का इस्तेमाल करता तो उसकी जान बच सकती थी।