जिला प्रशासन

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, हरियाणा के मेवात से लाया गया 550 किग्रा पनीर को कराया नष्‍ट

Action continues against adulterators, 550 kg of paneer brought from Mewat in Haryana destroyed

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा/नोएडा) : कहते है कि स्‍वस्‍थ शरीर के लिए पौष्टिक एवं गुणवत्‍तापूर्ण भोजन बहुत आवश्‍यक है। त्‍यौहारों के इस मौसम में जिस प्रकार मिलावटखोर सक्रिय है, पैष्टिक एवं गुण्‍वत्‍तापूर्ण खाद्य पदार्थ की उपलब्‍धता एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में रविवार को विभाग की टीम ने हरियाणा के मेवात से लाए गए 550 किग्रा पनीर को जब्‍त कर नष्‍ट कराया।

सहायक आयुक्‍त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि बीती देर रात को विभाग की टीम ने दिल्‍ली सहित सम्‍पूर्ण एनसीआर के जिलों में पनीर की सप्‍लाई करने वाले हरियाणा के मेवात में स्थित गुरस्‍कर हथीन के जंगी मिल्‍क प्‍लांट के एक वाहन से 550 किग्रा पनीर पकड़ा गया है। प्रथम दृष्‍टया यह पनीर मिलावटी एवं मानव उपयोग के लिए उपयुक्‍त नहीं था। प्रयोगशाला में जांच के लिए नमूना लेकर शेष 550 किग्राम पनीर को नोएडा के भंगेल स्थित न्‍यू गढवाल डेयरी पर नष्‍ट करने के लिए जब्‍त कर सुरक्षित अवस्‍था में रखा गया था। रविवार को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से इसको नष्‍ट कराया गया।

Related Articles

Back to top button