मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि के मौके पर सपाईयों ने किया हवन, उनके विचारों को किया याद
On the occasion of Mulayam Singh Yadav's death anniversary, Samajwadi Party members performed havan and remembered his thoughts.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सपाईयों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सादोपुर की झाल स्थित नंबरदार कॉम्पलेक्स में पार्टी के दादरी विधानसभा कैप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हवन कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के विचारों को याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि शहीदों को सच्चा सम्मान देने का कार्य नेताजी ने के ही प्रयासों का परिणाम है। जब वे देश के रक्षामंत्री थे, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि देश के शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक स्थान तक पहुँचाया जाए, ताकि परिवारजन उन्हें अंतिम बार श्रद्धांजलि दे सकें।
पूर्व जिला अध्यक्ष श्री फकीरचंद नागर ने कहा कि नेताजी के कार्यकाल में किसानों की बात को हमेशा सम्मानपूर्वक सुना गया। किसान अपनी समस्याओं को लेकर जब भी प्रदर्शन करते थे, तब उनके साथ संवाद होता था, लाठीचार्ज या मुकदमे जैसी तानाशाही घटनाएं नहीं होती थीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है और उनके अधिकारों का दमन कर रही है।
वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री जगबीर नंबरदार ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और लगान का लाभ मिला, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई। वह किसानों और गरीबों की भावनाओं को समझते थे। उन्हें सम्मान देते थे। उनकी समस्याओं का त्वरित हल भी करते थे। वह सच्चे अर्थों में धरतीपुत्र थे।
इस दौरान अक्षय चौधरी, रोहित मत्ते गुर्जर, जगत खारी, सुमित नागर, अनिल नागर, केशव शर्मा, सुमित शर्मा, आज़ाद नागर, रवि बीडीसी, दिगम्बर सिंह, सतीश कुमार, डॉ. आसिफ, जगदीश नागर, गोविंदा सरपंच, गौरव नागर, विजेंद्र काले, सुरेंद्र पंडित, निरंकार प्रधान, बाबूराम नेताजी, सतवीर आर्य, गिरधारी नागर, पप्पू प्रधान, अजब सिंह नंबरदार, हरेंद्र सिंह, रविंद्र रवि बैसोया, आरती, खुशी, गार्गी, देविका, सुनील भाटी, ब्रजेश शर्मा, संदीप शर्मा, पप्पू तेज सिंह और धर्मेंद्र बैसोया आदि लोग उपस्थित रहे।