मिशन शक्ति : दादरी स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा बनी खण्ड विकास अधिकारी, क्या है पूरा मामला ?
Mission Shakti: Student of Mihir Bhoj Girls Inter College, Dadri becomes Block Development Officer, what is the whole matter?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत दादरी स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा दादरी खण्ड विकास अधिकारी बनाया गया। छात्रा ने महज एक दिन के लिए इस जिम्मेवारी को संभाला था। खण्ड विकास अधिकारी का कार्यभार संभालते ही छात्रा ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं ब्लॉक कार्यालय की कार्यप्रणाली से भी परिचय किया।
दरअसल, जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत दादरी के मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा गौरांगी को एक दिन के लिए दादरी खण्ड विकास अधिकारी बनाया गया। इसके लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त, आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर मैनेजर रिंकी रानी और हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी सहित ब्लॉक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।