नोएडा जोन

बिहार के दो युवकों ने नोएडा में सस्‍ता लोन दिलवाने के नाम पर फैलाया साजिश का जाल, गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

Two youths from Bihar plotted a conspiracy in Noida under the pretext of providing cheap loans, a major revelation was made after their arrest.

Panchayat 24 (नोएडा) : बिहार के दो युवकों ने नोएछा एवं दिल्‍ली एनसीआर में लोगों को सस्‍ता लोन दिलवने के नाम पर ठगी का जाल फैलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गोपनीय सूचना के आधार पर नोएडा पुलिस ने फैयाज और आकाश नाम इन दोनों आरोपियों को गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से 50 हजार की नकदी, 20 मोबाइल फोन, 128 एटीएम कार्ड, 77 सिम कार्ड, 9 पासबुक, पांच चैकबुक, 7 क्‍यूआर कोड़, 3 किट ( 3 पासबुक, 4 एटीएम कार्ड और 4 क्‍यूआर कोड) तथा एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ? 

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के छपरा जिला के रहने वाले फैयाज और आकाश वर्तमान में नोएडा कोतवाली सेक्‍टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव में रह रहे थे।  फैयाज और आकाश सस्‍ता लोन दिलनाने के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चला रहे हैं। आरोपी मीडिया प्‍लेटफार्मों पर देश के अलग अलग राज्‍यों के लोगों का डाटा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-मेल, मोबाइल नंबर तथा राज्‍या आदि की जानकारी एकत्रित करके ठगी को अंजाम देते थे। गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्‍टर-113 कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को एफएनजी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला क आरोपी स्‍वयं को बैंगलूरू स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कर्मचारी बताकर लोगों को लोन के लिए कॉल करके उनके आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट आदिव्हाट्सएप पर मंगाते और रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 299) रूपये,ईसीएस इन हैंड 399), इंश्योरेंस व GST के लिए 2,400 से 3,200 रूपये तक ऑनलाइन ट्रांसफर कराकर रूपये निकालते थे। आरोपी लोगों का अकाउंट खुलवाकर सिम भी प्राप्त करते थे जिका प्रयोग ठगी व यूपीआई ट्रांसफर के लिए करते थे। पुलिस जांच में पता चला कि उनके पास बैंगलूरू स्थित किसी भी कंपनी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था। बरामद फोन की जाँच की गई तो उनके मोबाइल फोन में व्हाट्सएप चैट में सैकड़ों लोगों का डाटा मौजूद था।

Related Articles

Back to top button