यमुना प्राधिकरण

यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नए सीईओ राकेश कुमार सिंह ने फिल्‍म सिटी के संबंध में अधिकारियों संग की बैठक, बोनी कपूर एवं आशीष भूटानी एवं भी रहे मौजूद

YIDA CEO Rakesh Kumar Singh held a meeting with officials regarding the Film City, Boney Kapoor and Ashish Bhutani were also present

Panchayat 24 : यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्‍टर- 22 में प्रस्‍तावित को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहत शुरू हो गई है। प्राधिकरण के नए सीईओ राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों संग इस संबबंध में बुधवार को एक बैठक की। बैठक में फिल्‍म‍ सिटी निर्माता कंपनी बेब्‍यू के मालिक एवं फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर और कंशेसनायर भूटानी ग्रुप के सीईओ आशीष भूटानी भी उपस्थित रहे। यह बैठक लगभग तीन घंटों तक चली। बैठक के बाद राकेश कुमार सिंह, बोनी कपूर और आशीष भूटानी फिल्‍म सिटी के निर्माण को लेकर काफी उत्‍वाहित दिखे। हालांकि अभी भी फिल्‍म सिटी के शिलान्‍यास की तारीख की घोषणा नहीं हो सकी। बैठक में एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी शैलेन्‍द्र भाटिया और शैलेन्‍द्र सिंह, सीईओ कार्याल प्रमुख नन्‍दकिशोर सुन्‍दरयाल भूटानी ग्रुप के अलीराम चेटली और बेव्‍यू कंपनी की ओर से राजीव अरोडा एवं बिन्‍नी आदि लोग उपस्थित रहे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्‍टर-21 में बनने वाली अन्‍तर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म सिटी उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। 231 एकड़ जमीन पर तीन चरणों में फिल्‍म सिटी का निर्माण होना है। फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्‍यू को फिल्‍म निर्माण का जिम्‍मा सौंपा गया है। भूटानी बिल्‍डर बेव्‍यू का इस परियोजना में कंशेसनायर है। पूर्व सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह के समय में बेव्‍यू को फिल्‍म सिटी निर्माण के लिए भूखंड आवंटन पत्र सौंप दिया गया था।

बोनी कपूर और आशीष भूटानी के संग फिल्‍म सिटी परियोजना के बारे में चर्चा करते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ एवं अन्‍य अधिकारी।

बेव्‍यू को फिल्‍म सिटी के लैंडयूज के अनुसार ही अपना ले आउट प्राधिकरण को सौंपना था। तकनीकी समस्‍याओं के चलते इसमें कुछ देर हुई। बाद में बेव्‍यू ने प्राधिकरण को लेआउट सौंप दिया। बेव्‍यू को 27 जून तक फिल्‍म सिटी का काम शुरू करते हुए 18 महीने में काम पूरा करना था। अन्‍यथा कंपनी पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान था। इस बीच कई बार फिल्म सिटी के शिलान्‍यास की संभावित तारीखें सामने आई लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।

बाद में बेव्‍यू को निर्माण कार्य शुरू करने की समय अवधि को बढ़ाकर 9 अगस्‍त कर दिया। इस बीच यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल हुआ। शासन से सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह के एक्‍सटेंशन को आगे नहीं बढ़ाया जिसके बाद उनका रिटायरमेंट हो गया। मुख्‍य के सचिव राकेश कुमार के अनुभव और कार्यशैली के चलते यमुना एक्‍स्‍प्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का नया सीईओ बनाया गया।

फिल्‍म सिटी निर्माण में तेजी से शुरू पूरा करने के लिए नोएडा में घर खरीदेंगे बोनी कपूर  

राकेश कुमार सिंह ने प्राधिकरण के सीईओ का पदभार संभालने के बाद लगातार अधिकारियों संग बैठक करते हुए विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार दोपहर बाद फिल्‍म सिटी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बोनी कपूर एवं आशीष भूटानी ने उपस्थित होकर लंबी चर्चा की। बैठक के बाद बोनी कपूर ने कहा कि राकेश कुमार सिहं ने तेजी से फिल्‍म सिटी के काम को आगे बढ़ाने की इच्‍छा जाहिर की है।

उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि जल्‍द ही फिल्‍म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यहां तक की वह नोएडा में ही घर खरीदने जा रहे हैं जिससे फिल्‍म सिटी निर्माण का काम तेजी से शुरू हो सके। हालांकि बोनी कपूर ने फिल्‍म सिटी के शिलान्‍यास की तारीख के बारे में कोई निश्चित तारीख नहीं बताई। उन्‍होंने इतना जरूर कहा कि फिल्‍म सिटी के संबंध में आगामी 17 तारीख को एक और अहम बैठक प्राधिकरण अधिकारियों के साथ होगी। सूत्रों के अनुसार संभवत: इस बैठक के बार फिल्‍म सिटी के शिलान्‍यास की तारीख तय हो सकती है।

फिल्‍म सिटी एक नजर में 

यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बनने वाली फिल्‍म सिटी कुल 231 एकड़ जमीन पर तीन चरणों में बनेगी। पहले चरण में निर्माण पर लगभग पन्‍द्रह सौ करोड़ रूपये खर्च होंगे।जबकि पूरी परियोजना पर लगभग दस हजार करोड़ का खर्च आएगा। पहले चरण में 86 एकड़ जमीन पर ही निर्माण कार्य होगा। पहले चरण में भी ए, बी और सी फेजों में निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा। पहले चरण के फेज-ए में 27 एकड जमीन पर में फिल्‍म सिटी से संबंधित साउंड, बी में फिल्‍म यूनिवर्सिटी बनेगी। पहले चरण के फेज-बी में 16 एकड़ जमीन पर अलग अलग कला और विद्या से संबंधित नाटक और संगीत के 8 स्‍कूल होंगे। इस इमारत में एंफी थिएटर, एडिटिंगरूम, स्‍टेज, केफेटेरिया और ऑडिटोरियम होंगे।

वहीं, पहले चरण के फेज सी को 17 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा। यहां एक स्‍थाई स्‍टूडियो बराया जाएगा। तीनों ही चरणों में निर्माण कार्य एक साथ होना है। पहले चरण में 26 एकड़ जमीन को हरित क्षेत्र रखा जाएगा। यह चरण 18 महनों में बनकर तैयार होना है। पहला फेज पूरा होने के बाद दूसरा चरण शुरू होगा। साउंड स्टेज में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई मिनिएचर भी बनाए जाएंगे। इसमें हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, जेल, एयरपोर्ट, मंदिर, स्कूल, काॅलेज आदि होंगे। फिल्‍म सिटी के पहले चरण के फेज-सी में स्‍थाई स्‍टूडियो बराया जाएगा। यहां इंडोर एवं आउट डोर शूटिंग की सुविधा होगी। प्राधिकरण फिल्‍म सिटी के लिए सड़क, जल निकासी, बिजली का आधारभूत ढांचा और अन्‍य सभी बुनियादी एवं आवश्‍यक सुविधाएं मुहैया कराएगा।

Related Articles

Back to top button