नोएडा जोन

नोएडा में दिन दहाड़े मनी एक्‍सचेंज कारोबारी की गोली मारकर हत्‍या, मौके पर स्‍कूटी छोड़कर फरार हुए आरोपी

Money exchange trader shot dead in broad daylight in Noida, accused fled leaving scooty at the spot

Panchayat 24 : नोएडा में बुधवार को दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। मृतक मनी एक्‍सचेंज का काम करता था। हत्‍यारोपी दिल्‍ली नंबर की एक स्‍कूटी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घनास्‍थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्‍य एकत्रित किए। शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने दस लाख रूपये की लूट की आशंका व्‍यक्‍त की है। हालांकि पुलिस लूट की बात की पुष्टि नहीं कर रही है।  हत्‍यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी जल्‍द ही हत्‍यारोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं। मामला सेक्‍टर-24 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्‍टर-12 के डब्‍ल्‍यू ब्‍लॉक में अशोक कश्‍यप का मकान है। उनकी मौत के बाद मकान के भूतल पर उनका बेटा अमित और दूसरी मंजिल पर दूसरा बेटा प्रदीप रहते हैं। पहली मंजिल पर किराएदार रहते हैं। बीते मंगलवार को पवन नामक व्‍यक्ति उनके मकान की पहली मंजिल को किराए पर लेने आया था। किराया तय होने पर वह बुधवार को आने की बात कहकर चला गया था। पवन बुधवार को अने एक साथी प्रदीप को लेकर एक स्‍कूटी से लगभग डेढ बजे मकान पर पहुंचा था।

दोनों मकान की साफ सफाई करने लगे। लगभग दो बजे उन्‍होंने अपने एक अन्‍य साथी ओमपाल भाटी (40) निवासी सिकन्‍द्राबाद को भी फोन करके बुला लिया। लगभग दो घंटों तक तीनों मकान पर रहे। लगभग साढ़े चार बजे पवन और उसके साथी ने ओमपाल के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही ओमपाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को अपनी ओर आत देखकर पवन और प्रदीप फरार हो चुके थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से आरोपियों की स्‍कूटी, मोबाइल फोन और बिरयानी मिली है। पुलिस का दावा है कि उनके हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे हैं। पुलिस घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। वहीं जिस तरह से हत्‍यारोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है उसके बाद पुलिस आशंका व्‍यक्‍त कर रही है कि वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। डीसीपी यमुना प्रसाद का कहना है कि घटना के बाद बदमाश बैग लेकर गए हैं लेकिन इसमें रकम होने के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

Related Articles

Back to top button