फिल्म सिटी निर्माण को लेकर यमुना प्राधिकरण एवं कंपनी आमने सामने : प्राधिकरण ने नक्शे पर जताई आपत्ति
Yamuna Authority and company face to face regarding the construction of Film City: Authority raised objection on the map

Panchayat 24 : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में प्रस्तावित मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी को लेकर प्राधिकरण और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू आमने सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को बोनी कपूर ने प्राधिकरण पहुंचकर फिल्म निर्माण संबंध ले आउट संबंधी नक्शा प्राधिकरण को सौंपा था। एक दिन बाद ही प्राधिकरण ने फिल्म सिटी संबंधी नक्शे पर घोर आपत्ति जातते हुए कंपनी को फिल्म सिटी नोटिस जारी कर दिया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट कहा है कि फिल्म सिटी के लैंड यूज के अनुसार ही फिल्म् सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके नक्शे में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है। जबकि फिल्म सिटी निर्माता कंपनी द्वारा पेश किए गए नक्शे में फिल्म निर्माण संबंधित गतिविधियों के स्थान पर व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। इतना ही नहीं नक्शे में ग्रीन एरिया से भी छेड़छाड किया गया है जो फिल्म सिटी निर्माण संबंधी समझौते का खुला उल्लंघन है।
प्राधिकरण के अनुसार फिल्म सिटी के निर्माण के लिए स्वीकृत लैंडयूज के अनुसार फिल्म सिटी का निर्माण तीन चरणों में होना है। पहले चरण में केवल 232 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य होगा। इसमें केवल फिल्म निर्माण एवं गतिविधियों से जुड़ा निर्माण ही किया जा सकता है। इस चरण में 155 एकड़ जमीन पर पहले फिल्म सिटी संबंधी गतिविधियों का निर्माण होना है। इसके बाद 75 एकड़ में व्यवसायिक गतिविधियों का निर्माण हो सकता है। वहीं, दूसरे एवं तीसरे चरण में व्यवसायिक निर्माण शामिल है। लेकिनह कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए नक्शे में पहले चरण में ही व्यवसायिक गतिविधियों को शामिल कर लिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी के नक्शे में पूरे प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित 60 हजार वर्ग मीटर के ग्रीन एरिया से भी छेड़छाड कर वहां व्यवसायिक गतिविधियों को शामिल कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने फिल्म सिटी निर्माण संबंधी नक्शे को प्रस्तुत करते समय यह भी नहीं बताया है कि उन्होंने पर्यावरण एवं फायर संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित विभागों से लिया है अथवा नहीं। फिल्म सिटी की इमारत का स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी के बारे में भी कोई प्लान प्रस्तुत नहीं किया गया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म सिटी एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसको किसी के भी निजी एवं व्यवसायिक हितों के लिए भेंट नहीं चढ़ने दी जाएगी। फिल्म सिटी का निर्माण लैंडयूज के अनुसार एवं तय समझौतों की शर्तों पर ही किया जाएगा। पहले चरण में केवल फिल्म सिटी का ही निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भी सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं लैंडयूज के अनुसार नक्शा आवश्यक होगा। इसके बाद ही दूसरे एवं तीसरे चरण पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू को चुना गया था। बेव्यू के साथ भूटानी ग्रुप कंशेसनायर है। फिल्म सिटी निर्माण को लेकर जिस तरह से प्राधिकरण और बेव्यू कंपनी आमने सामने आए है उससे पूरे प्रकरण में उन आशंकओं को एक बार फिर बल मिलने लगा है कि फिल्म निर्माता फिल्म निर्माण की आड़ में व्यवसायिक हितों को हासिल करना चाहती है। पिछले कुछ दिनों में इस तरह की खबरें भी खूब मीडिया में प्रकाशित हुई थी।
कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए नक्शे में गंभीर खामिया हैं। प्राधिकरण को इस पर घोर आपत्ति है। प्राधिकरण ने कंपनी को इस बारे में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। फिल्म सिटी यमुना प्राधिकरण का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण तय शर्तों एवं समझौते के अनुसार कराया जाएगा। मानकों के साथ किसी भी तरह का सझौता नहीं किया जाएगा।
———- डॉ अरूणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण