कामयाबी : ग्रेटर नोएडा में वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरदार को शादी की दावत पड़ गई भारी, कोटा से गिरफ्तार
Success: The gang leader who carried out crimes in Greater Noida got into trouble due to wedding feast, arrested from Kota

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र में लूट एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरदार मोहम्मद चांद को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी परिवार की एक शादी में मौज मस्ती कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में पिछले 3-4 सालों से लगी थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर- पी-3 में साल 2021 में 25 सितंबर को कुछ लोग बर्तन साफ करने वाला सर्फ बेचने के बहाने एक घर में घुसे थे। घर में महिला अपने तीन बच्चों के साथ अकेली थी। मौका पाकर आरोपियों ने चाकू की नोंक पर महिला से उसके सौने के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। एक दूसरी घटना में एक बुजुर्ग का यूनानी पद्धति से उपचार करने के बहाने एक फर्जी यूनानी चिकित्सक अपने सहायक के बहाने गंधर्व कोपरेटिव सोसायटी में एक घर में प्रवेश कर गए। बुजुर्ग का उपचार का नाटक करने लगे। आरोपियों ने बुजुर्ग को बताया कि शरीर की सारी गंदगी पेशब के रास्ते बाहर आएगी। इसके बाद उसके शरीर में दर्द नहीं होगा। अत: वह पेशाब करके आए। बुजुर्ग पेशाब करने बाथरूम गए। मौका पाकर आरोपियों ने अलमारी में रखे पांच लाख रूपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
दोनों घटनाओं की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इन दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में यूनानी एवं देशी जड़ी बुटी बेचने के साथ घर घर जाकर दैनिक उपयोग का सामान भी बेचता है। पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि सेक्टर बीटा-2 में वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह के सदस्य लोनी में मौजूद है। पुलिस ने लोनी में दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां से निकल चुके थे। पुलिस लगातार इस गिरोह की तलाश में जुटी थी। पुलिस जांच के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे थे जिनसे पता चला कि यह गिरोह वर्तमान में राजस्थान के कोटा में सक्रिय है। पुलिस कोटा भी पहुंची थी। पुलिस को आरोपी हाथ नहीं लगे। कुछ दिन पूर्व पुलिस को पता लगा कि गिरोह का सरगना मोहम्मद चांद कोटा में एक परिवारिक शादी में शामिल होने आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद चांद को गिरफ्तार कर लिया।