ग्रेटर नोएडा जोन

सड़क हादसे में कंपनी कर्मचारी की मौत, साथी कर्मचारियों ने किया हंगामा

Company employee dies in road accident, fellow employees create ruckus

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में दर्दनाक सड़क हादसे में एक कंपनी कर्मचारी की मौत हो गई। घटना के विरोध में मृतक के साथी कर्मचारियों ने हंगामा किया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कंपनी के अन्‍य कर्मचारी पीडित परिवार के लिए सहयोग की मांग कर रहे थे। मंगलवार शाम को कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांग को मान लिया जिसके बाद प्रदर्शनकर रहे कंपनी कर्मचारी शांत हुए। मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से मेरठ के मुडाली निवासी रामभूल (47) जारचा कोतवाली क्षेत्र के बिसाहड़ा एनटीपीसी रोड स्थित बंसल वायर कंपनी में पिछले 20 सालों से नौकरी कर रहे थे। बीते सोमवार शाम को छुट्टी होने पर रामभूल कंपनी के बाहर पैरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे के नीचे खड़ी बस में बैठने के लिए जा रहा था। सड़क पार करते समय पीछे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से रामभूल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में पीडित को उपचार के लिए करीब के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार सुबह कंपनी पहुंचे कर्मचारियों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। उन्‍होंने पीडित परिजनों की मदद की मांग की। विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी मृतक के परिजनों के लिए नौकरी एवं उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार कंपनी प्रबंधन ने सभी मांगों को मानते हुए पीडित परिजनों की हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है। वहीं, पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जारचा कोतवाली प्रभारी सुमनेश कुमार के अनुसार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जल्‍द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button