सपने होंगे सच : ग्रेटर नोएडा फेस-2 और न्यू नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ेगी मेट्रो, दादरी के पास बनेगा स्टेशन
Dreams will come true: Metro will connect Greater Noida Phase-2 and New Noida to Greater Noida, station will be built near Dadri

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां के लोग भी निकट भविष्य में ग्रेटर नोएडा और नोएडा के दूसरे क्षेत्र के लोगों की तरह ही मेट्रो की सवारी का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि अभी इसमें समय कुछ समय लगेगा। प्राधिकरण फिलहाल ग्रेटर नोएडा मेट्रो के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक मेट्रो को पहुंचाने पर पूरी तरह ध्यान केन्द्रित कर रहा है। इसके अगले चरण में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेट्रो को जीटी रोड़ तक लाने पर विचार कर रहा है। दादरी क्षेत्र में मेट्रो आने से ग्रेटर नोएडा फेस-टू और न्यू नोएडा सीधे ग्रेटर नोएडा, नोएडा और जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दादरी क्षेत्र में न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-टू की सीमाएं एक दूसरे से मिलती है। न्यू नोएडा (दादरी-गाजियाबाद-नोएडा निवेश क्षेत्र) को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। यूपी कैबिनेट से न्यू नोएडा के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल चुकी है। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण न्यू नोएडा को बसाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। वहीं, ग्रेटर नोएडा फेस-2 को उत्तर प्रदेश के चीफ टाऊन एण्ड कंट्री प्लान से मंजूरी मिल चुकी है। न्यू नोएडा के लिए जीटी रोड़ से लगे गांवों की जमीन को क्रय करने के लिए नोएडा प्राधिकरण का भू विभाग पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। वहीं, ग्रेटर नोएडा फेस-2 की शुरूआत सादोपुर-बादलपुर से की जाएगी। यहां औद्योगिक सेक्टर बसाने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तैयारी में जुटा हुआ है। दोनों नए शहरों की सीमाएं दादरी क्षेत्र के चिटेहरा गांव के पास मिलती हैं। यह क्षेत्र पहले से ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है। दो नए औद्योगिक शहर बसने के बाद यहां तेजी से आबादी बढ़ेगी। यहां आधुनिक और बेहतर यातायात साधनों को मुहैया कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस दिशा में विचार शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आला अधिकािरियों के अनुसार बोड़ाकी तक मेट्रो के पहुंचने के बाद अगले चरण में मेट्रो को जीटी रोड़ तक ले जाने पर विचार किया जा रहा है। संभवत : दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के आसपास उचित स्थान तलाशकर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इस रूट पर संभवत चार अन्य स्टेशन बनाए जाएंगे।
वर्तमान में क्या है ग्रेटर नोएडा में मेट्रो की स्थिति ?
दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो लाइन से जुड़े हुए हैं। एक्वा लाइन मेट्रो ग्रेटर नोएडा में जैतपुर के पास डिपो स्टेशन तक पहुंचती है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेट्रो लाइन को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाना चाहती है। यह ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का हिस्सा होगी। इसके लिए मेट्रो की 2.6 किमी लंबी लाइन का विस्तार किया जाएगा। इस विस्तार लाइन पर जुनपत और बोड़ाकी दो नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी डीपीआर को यूपी कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए 416.34 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जा रही है। बता दें कि मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब परियोजना में मेट्रो के अतिरिक्त अन्तर्राज्यीय बस अड्डा और आधुनिक रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। यहां पर लगभग दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस रेल गाडियों का ठहराव होगा। प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार चूंकि ग्रेटर नोएडा के एक्सटेंशन के रूप में बसाए जा रहे ग्रेटर नोएडा फेस-2 के पास नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण न्यू नोएडा बसा रहा है। ऐसे में जीटी रोड़ तक मेट्रो के ले जाने के ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विचार का नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण भी समर्थन करेगा।
दादरी क्षेत्र के लोगों को होगा बड़ा लाभ
दरअसल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का जेवर क्षेत्र को मेट्रो और हाई स्पीड ट्रेन के नेटवर्क से जोड़ने पर तेजी से काम चल रहा है। वहीं, दादरी क्षेत्र ग्रेटर औद्योगिक विकास प्राधिकरण और न्यू नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजनाओं ग्रेटर नोएडा फेस-2 और न्यू नोएडा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहीं, यह ग्रेटर नोएडा से महज कुछ दूरी पर ही स्थित है। इसके बावजूद यहां के लोगों को मेट्रो जैसी आधुनिक यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों में काफी मायूसी है। लोग लगातार दादरी क्षेत्र को मेट्रो से जोड़ने की मांग उठा रहे हैं। हालांकि जल्द ही बोड़ाकी तक मेट्रो पहुंचेगी, लेकिन दादरी क्षेत्र को इसका बहुत अधिक लाभ नहीं है। ऐसे में चिटेहरा गांव के आसपास निकट भविष्य में जीटी रोड़ तक मेट्रो पहुंचने की खबर दादरी क्षेत्र के लोगों के लिए सपना सच होने जैसा है।
सूत्रों की माने तो इससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का मेट्रो को ईर्स्टन पेरीफेरल तक ले जाने का उद्देश्य भी पूरा हो जाएगा। इससे बुलन्दशहर और अलीगढ़ तथा ईस्टर्न पेरी फेरी से होकर ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली एनसीआर के लिए आने वाले यात्री यहां से मेट्रो पकड़कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। निजी वाहन चालक भी अपने वाहनों को यहां पार्किंग में छोड़कर बिना ट्रेफिक जाम में फंसे कम समय में दिल्ली एनसीआर में कहीं आसानी से आ जा सकेंगे सकेंगे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की नीतियों की गहरी समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि अभी प्राधिकरण भले ही बोड़ाकी तक मेट्रो पहुंचाने के बाद जीटी रोड़ तक मेट्रो ले जाने के पहले चरण पर विचार कर रहा है, लेकिन इस क्षेत्र की सघन आबादी और लगातार बढ़ते ट्रेफिक के दबाव के कारण इस रूट का विस्तार करके गाजियाबाद अथवा आसपास के क्षेत्र तक करना होगा।