जिला प्रशासन

जीएसटी विभाग ने कैंप लगाकर कारोबारियों को पंजीयन के लिए किया जागरूक, बताए लाभ

GST department organized camps to make businessmen aware about registration and explained the benefits of registration

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जीएसटी विभाग ने ग्रेटर नोएडा में कैंप लगाकर करोबारियों को जीएसटी पंजियन के लिए जागरूक किया। कैंप में कारोबारियों को जीएसटी पंजियन के लाभों के बारे में बताया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी पंजियन के बाद कारोबारियों को भयुक्‍त माहौल में कारोबार कर सकेंगे। कैंप का आयोजन सहायक आयुक्‍त प्रदीप सिंह के नेतृत्‍व में किया गया। इस दौरान राज्‍य कर अधिकारी मीना भारती सहित विभाग के अन्‍य लोग भी उपस्थित रही।

दरअसल, कारोबारियों को कारोबार करने के लिए जीएसटी पंजियन कराना कानून आवश्‍यक होता है। कई बार कारोबारी जीएसटी पंजियन के बारे में जानकारी के अभाव अथवा जटिल प्रक्रिय के चलते अपनी फर्म का जीएसटी पंजियन नहीं करा पाते हैं। इसके चलते ऐसे लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता था। साथ ही ऐसे कारोबारी सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित रह जाते हैं। पिछले कुछ समय से जीएसटी विभाग कारोबारियों को जीएसटी पंजियन के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। वहीं, जीएसटी पंजियन की जटिलताओं को भी सरल बना दिया है। शनिवार को जीएसटी विभाग की ओर से विभागीय सेक्‍टर-1 में ग्रेटर नोएडा स्थित उद्योग केन्‍द्र द्वितीय में कारोबारियों को जीएसटी पंजियन के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया। कैंप में लोगों को जीएसटी पंजियन के बारे में जानकारी देकर उनके भ्रम को दूर किया गया। कारोबारियों को जीएसटी पंजियन के लाभ बताए गए।

गौतम बुद्ध नगर के सहायक आयुक्‍त प्रदीप सिंह ने बताया कि पंजियन के बाद कारोबारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ ले सकते हैं। इससे उन्‍हें कारोबार करने में आसानी होती है। कारोबार पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से भी बचा जा सकता है। साथ ही उनके कारोबार की विश्‍वसनीयता भी बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button