नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी

Panchayat 24 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई मंत्री परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा। को भी मंजूर कर लिया गया है। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बता दें किइस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रूट एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट होगा। दरअसल, वर्तमान में एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा मेट्रो का संचालन हो रहा है। इस रूट पर मेट्रो संचालन शुरू होने से 130 मीटर रोड पर लग रहे जाम में कमी आएगी।
मेट्रो परियोजना के विस्तार रूट पर खर्च होंगे 394 करोड़ रूपयों
बैठक में सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को लोकभवन में मीडिया को बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-फाइव तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसमें 394 करोड़ रुपए भारत सरकार और 394 करोड़ रुपए राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी।
सम्पूर्ण मेट्रो परियोजना पर खर्च होंगे 2991 करोड़ रूपयों
इस मेट्रो परियोजना रूट पर कुल 11 मेटो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस पर कुल 2991 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च आएगी। बता दें कि पूर्व में इस परियोजना पर कुल 2197 करोड़ रुपये तय किए गए थे। मेट्रो संचालन की शुरूआत में करीब सवा लाख यात्री प्रतिदिन इस रूट पर मेट्रो से यात्रा करेंगे। रूट पर रहेगी। बजट राशि में यह बढोतरी पहले तय की गई डीपीआर में संधोधन करने के बाद हुई हे। वर्तमान मेट्रो रूट पूर्व के मेट्रो रूट से लगभग ढाई किमी लंबा है। बता दें कि पहले इस रूट की लंबाई 4. 958 किलोमीटर जो बढ़कर वर्तमान में 17. 435 किलोमीटर हो गई है।
ब्लू लाइन से एक्वा लाइन बदलने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ेगा
बता दें कि एक्वा लाइन मेंट्रो के विस्तार को केबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद सेक्टठर-61 पर दिल्ली से आ रही ब्लू लाइन और ग्रेटर नोएडा जाने वाली एक्वा लाइन मेट्रो बदलने के नीचे नहीं उतरना पड़ेगा। फिलहाल व्यवस्था के अनुसार सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर नीचे उतरकर पैदल चलना पड़ा था। इसके लिए इंटर चेंज बनाया जाएगाफ एक्वा लाइन विस्तार परियोजना को पूरा होने के बाद सेक्टर-61 से बिना नीचे उतरे ही दिल्ली की ओर जा सकेंगे।
यह होगा मेट्रो स्टेशन
इस रूट पर कुल 11 मेट्रो स्टेशन होंगे। इनमें सेक्टर-51, सेक्टर-61, सेक्टर-70, सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 इकोटेक, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-10, सेक्टर-12 और नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा हैं।