ग्रेटर नोएडा जोन

रास्‍ते से ट्रेक्‍टर निकालने को लेकर चली गोलियां, तीन घायल, एक की मौत, पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपियों को लगी गोली

Bullets were fired over removing the tractor from the road, three injured, one dead, three accused were shot in a police encounter

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में रास्‍ते से ट्रेक्‍टर निकाले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट और पत्‍थर एक दूसरे पर बरसाए गए। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्‍सकों द्वारा एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं, घटनाक्रम के बाद गुस्‍साई भीड़ ने कोतवाली का घेराव किया। वहीं सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाबुझाकर शां‍त किया। पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पक्ष 14 नामजद और 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अलग अलग स्‍थानों पर तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गए है। उन्‍हें उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। अन्‍य आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र क है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भीकनपुर गांव निवासी शीशपाल में एक पक्ष शुक्रवार सुबह ट्रेक्‍र ट्रॉली लेकर रास्‍ते से गुजर रहा था। रास्‍ते में एक कार खड़ी हुई थी। रास्‍ता संकरा होने के कारण ट्रेक्‍टर कार मालिक को कार हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। उस समय दोनों पक्षों को लोगों ने शांत करा दिया। कुछ देर बाद एक पक्ष के लोग एकत्रित होकर शिकायत लेकर दूसरे पक्ष के घर पहुंच गए। दूसरे पक्ष के भी लोग वहां आ गए। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर पत्‍थराव तथा लाठी डंडों से हमला शुरू कर दिया। इस बीच एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद घटनास्‍थल पर भगदड़ मच गई। कमल (25) को गोली लग गई। वहीं, दो अन्‍य सनी और सरबती भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 घायलों को उपचार के लिए जेवर स्थित अस्‍पताल में भर्ती कराया। चिकित्‍सकों ने कमल की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के यर्थाथ अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो अन्‍य घायलों की हालत खतरे से बाहर है। उनका उपचार चल रहा है। युवक की मौत की खबर मिलते ही भारी संख्‍या में पीडि़त पक्ष के लोगों ने रबूपुरा कोतवाली का घेराव किया। एक बार पुलिस के लिए भीड़ को समझा पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा था। भीड़ और पुलिस के बीच नौंक झोंक हुई। अपर पुलिस आयुक्‍त कानून-व्‍यवस्‍था शिव हरि मीणा, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खां, एडीसीपी अशोक शर्मा, एसीपी ग्रेटर नोएडा चतुर्थ सार्थक सेंगर सहित आसपास के कोतवाली क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

वहीं, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने दो आरोपियों नितिन और निखिल को रूस्‍तमपुर नहर के पास घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। वहीं एक अन्‍य आरोपी आशु त्‍यागी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। वह भी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस अन्‍य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस के आला अधिकारी लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं।

ग्रेटर नोएडा जोन के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भीकनपुर गांव में रास्‍ते से ट्रेक्‍टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। कमल  नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्‍य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।

—— शिव हरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्‍त, कानून एवं व्‍यवस्‍था, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट

Related Articles

Back to top button