नोएडा जोन

यातायात माह 2024 : थोड़े से सेल्फिस बनिए, मौत नहीं, जीवन चुनिए, जीवन अनमोल है, आपके लिए, आपके अपनों के लिए

Traffic Month 2024: Be a little selfish, choose life, not death, life is precious, for you, for your loved ones

Panchayat 24 : टेजीविजन पर डिटर्जेंट का एक विज्ञापन आता है जिसमें कपड़ो पर गंदगी के दाग के प्रति नजरिया बदल दिया है। विज्ञापन में दिखाया गया है यदि किसी का कुछ भला होता हो तो कपड़ों पर लगने वाला बुरे से बुरा दाग लगने में कोई बुराई नहीं है। अर्थात विज्ञापन की पंचिंग लाइन है कि दाग अच्‍छे हैं। कुछ इसी तरह से सेल्फिश (लालची) होने को समाज में एक बुराई के रूप में देखा जाता है, लेकिन गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने सेल्फिस होने के प्रति नजरयिा ही बदल दिया है। उन्‍होंने बाकायदा वीडियो संदेश जारी कर बी सेल्फिश अभियान ही लांच कर दिया है। संदेश में उन्‍होंने कहा है कि आईए, हम थोड़े से सेल्फिश बन जाते है, सड़क पर चंद सेकेण्‍ड नहीं, अपना कीमती जीवन बचाते हैं। वह जीवन जिसका मोल केवल हमारे अपने निजित्‍व के लिए ही नहीं है, बल्कि हमारे, परिवार और समाज के लिए मूल्‍यवान है।

क्‍या है पूरा मामला ? 

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह 2024 का आयोजन कर रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात के नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिले में ट्रेफिक जाम वाले स्‍थानों को चिन्हित किया जा रहा है। सड़क पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सुरक्षित यात्रा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने पुलिस सेक्‍टर-208 स्थित कमिश्नरेट कार्यायल पर एक प्रेस वार्ता की। ई-रिक्‍शा और ऑटो का रूट निर्धारण का उन्‍हें रिफ्लेक्‍टर दिए। उन्‍हें सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। ऑटो और ई‍-रिक्‍शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्‍होने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए सम्‍पूर्ण यातायात व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए दूसरे संबंधित विभागों से भी बात की जा रही है। जल्‍द ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ बैठक कर अहम बिन्‍दुओं पर चर्चा कर समाधान तलाशाकर यातायात माह 2024 के अभियान को सफल बनाया जाएगा।

जुगाड़ वाली संस्‍कृति ने यातायात के जुगाड़ का बेड़ा गर्त कर दिया है : लक्ष्‍मी सिंह

पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने कहा कि देश में धीरे धीरे सड़क पर जुगाड़ वाली संस्‍कृति ने जन्‍म लिया है। इसने यातायात का बेड़ा गर्त कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि यातायात के नियमों का उल्‍लंघन कर शॉर्टकट के चक्‍कर में लोग चंद सेकेंड बचाने के चक्‍कर में अपने  कीमती जीवन को संकट में डालते है। भारत में हर साल लाखों की संख्‍या में लोग यातायात नियमों का उल्‍लंघन कर अपनी अथवा दूसरों की गलतियों के कारण हादसों का शिकार होते हैं।  उन्‍होंने कहा कि सड़क पर यात्रा करते समय यातायात के नियामों का पालन करिए। अपने और दूसरों के जीवन के मूल्‍य को समझिए। अपने जीवन के मूल्‍य को अपने परिजनों और अपने समाज के नजरिए से देखिए। कोई आपका घर पर इंतजार कर रहा है। सेल्फिश बनिए, मौत नहीं अपना जीवन चुनिए।

Related Articles

Back to top button