नोएडा प्राधिकरण

नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात, अब नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, खत्‍म होगा भीड़ का झंझट

A big gift for the passengers traveling in Noida Metro, now they will not have to stand in line, the problem of crowd will end

Panchayat 24 : नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को एनएमआरसी ने बड़ी सौगात दी है। नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को एनएमआरसी ने भीड़ से निजात मिल जाएगी। वहीं, घंटों लाइन में लगने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। एनएमआरसी ने यात्रियों को यह तोहफा अपने दसवें स्‍थापना दिवस के मौके पर सभी मेट्रो स्‍टेशनों पर दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एनएमआरसी ने अपने दसवें स्‍थापना दिवस के मौके पर मेट्रो यात्रियों को सभी स्‍टेशनों पर कैशलेस टिकट की व्‍यवस्‍था की है। इसके लिए सभी मेट्रो स्‍टेशनों पर वेंडिंग मशीनों की व्‍यवस्‍था की है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के प्रबंधक डॉ लोकेश एम ने टिकट वेंडिंग मशीनों का उदघाटन किया किया। उन्‍होंने कहा कि मेट्रो के दसवें स्‍थापना दिवस के मौके पर मेट्रो के सभी स्‍टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनों की स्‍थापना मेट्रो यात्रियों के लिए एक नया अनुभव प्रदान करेगा। इससे यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा। इससे उनका कीमती समय भी बचेगा। एक्‍वा लाइन के कुल 21 मेट्रो स्‍टेशनों पर 88 टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। मंगलवार को इन्‍हें क्रियाशील कर दिया गया है। सेक्‍टर-51 मेंट्रो स्‍टेशन पर ऐसे 15, एटीएम उपलब्‍ध कराए गए हैं। वहीं, परी चौक और नॉलेज पार्क-2 में 8-8 एटीएम मुहैया कराए गए हैं। लोकेश एम ने कहा कि एनएमआरसी मेट्रो यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के अपने मिशन पर आगे बढ़ते हुए पूरे नेटवर्क में अधिक डिजिटल और स्वचालित प्रणालियों कोसे युक्‍त सेवाओं को प्रदान करने पर आगे बढ़ रही है।

कैसे काम करेगी टिकट वेंडिंग मशीन ?

डॉ लोकेश एम ने बताया कि टिकट वेंडिंग मशीन पर टिकट का भुगतान होने पर एक क्‍यूआर पेपर टिकट प्रिंट होकर एटीएम द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह टिकट काउंटरों पर मिलने वाले टिकट के समान ही होगा। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से कैशलेस है। इससे मेट्रो यात्रियों को टिकट काउंटरों पर होने वाली खुल्‍ले पैसों की समस्‍या से भी छुटकारा मिलेगा। टिकट वेंडिंग मशीनों से निकट भविष्‍य में स्‍मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करने की सुविधा पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद यह टिकट वेंडिंग मशीन मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा को पूरी तरह से कैशलेश बना देगी।

Related Articles

Back to top button