भीषण अग्निकांड : नोएडा में निर्माणाधीन बैंकट हाल में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आने से इलेक्ट्रिशियान की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Massive fire incident: A huge fire broke out in a banquet hall under construction in Noida, an electrician died after being caught in the fire

Panchayat 24 : नोएडा जोन में देर रात एक निर्माणाधीन बैंकेट हॉल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक इलेकिट्रशियन गंभीर रूप से झुलस गया और मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस एवं दमकल विभाग की कई गाडियां मौके पर पहुंची। कई घंंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। मामला सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के अनुसार सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-74 में लोस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल हाल में निर्माण कार्य चल रहा था। वहां पर बिजली और लकड़ी का काफी काम चल रहा था। इसी बीच शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लकड़ी के सामान ने आग को तेजी से पकड़ लिया और भीषण रूप धारण कर लिया। कई किमी से आग का धुआं देखा गया। पुलिस को अग्निकांड की सूचना दी गई। बाद में दमकल विभाग को भी अग्निकांड की सूचना दी गई। सूचना पकाकर दमकल विभाग की एक के बाद एक पंनद्र गाडिया मौके पर पहुंच गई। इस अग्निकांड में बैंक्वेट हॉल में काम करने वाला एक व्यक्ति भी आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान परविन्दर के रूप में हुई है।
डसीपी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए बैंक्वेट हॉल की एक दीवार को तोड़ना पड़ा। आग लकड़ी के सामान को अपने चपेट में ले चुकी थी। ऐसे में आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। सुबह तक रेस्क्यू ऑपेशन चलाया गया। बैक्वेट हॉल जलकर पूरी तरह राख हो गया। अनुमान है कि आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है।