नोएडा प्राधिकरण

नोएडा : पोते की मौत की खबर सुनकर दादा के जीवन की भी टूट गई जीवन की डोर

Noida: Grandfather's life ended after hearing the news of his grandson's death

Panchayat 24 : पारिवारिक रिश्‍तों को लेकर एक पुरानी कहावत है कि मूलधन से ब्‍याज अधिक प्‍यारा होता है। इस कहावत को दादा-पोते के प्‍यार को प्रदर्शित करने के लिए कहा जाता है। अर्थात बुजुर्ग बेटे से अधिक पोते से प्रेम करते हैं। यह कहावत नोएडा में उस समय देखने में आई जब एक बुजुर्ग ने अपने पोते की मौत की खबर सुनते ही प्राण त्‍याग दिए। मामला सेक्‍टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।

 

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नोएडा जोन की सेक्‍टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्‍टर-107 में स्थित लौटस 300 सोसायटी में मयंक बलूजा सोसायटी में 13वीं मंजिल पर फ्लैट में रहते हैं। वह नोएडा सेक्‍टर-18 में दुकान करते हैं।

उनके पिता काफी समय से बीमार चल रहे हैं। वह अस्‍पताल में भर्ती थे। बीते शनिवार शाम को मयंक अपनी पत्‍नी के साथ बाहर खाना खाने के लिए गए थे। घर पर उनका छोटा बेटा अरमान (10) परिवार के अन्‍य लोगों के साथ मौजूद था। साढे दस बजे अरमान फ्लैट की बालकनी में पहुंच गया था।

इस दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया और नीचे गिर गया। सोसायटी के लोगों ने उसको गंभीर हालत में उपचार के लिए यर्थाथ अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी ओर जेपी अस्‍पताल में भर्ती अरमान के दादा को जब उसकी पौते की मौत की खबर मिली तो तो उन्‍होंने भी दम तोड़ दिया। हालांकि मामले की अस्‍पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिहन पीडित परिवार ने मामले में किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। पुलिस मामले में अपने स्‍तर पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button