बंग्लादेश का उदाहरण पेश कर योगी आदित्यनाथ ने कह दी बड़ी बात, राष्ट्र को बताया सर्वोपरि, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Yogi Adityanath said a big thing by citing the example of Bangladesh, said the nation is supreme, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए एकता का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश बंग्लादेश के हालातों का उदाहरण देते हुए मंच से बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एक होंगे। बटेंगे तो कटेंगे। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हैं न, ऐसी गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।
योगी आदित्यनाथ के बयान से मच सकता है सियासी घमासान
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयांन ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। योगी आदित्यनाथ के बयान को विरोधी दल साम्प्रदायिक बनाकर मुद्दा बना सकते हैं। हालांकि योगी आदित्यनाथ ने बंगलादेश के हालातों का हवाला देते हुए देश और प्रदेश के लोगों को राष्ट्र की मजबूती के लिए एक रहने का आहवान किया है, लेकिन संभव है इस बयान को भाजपा के हिन्दुत्व से जोड़कर अल्पसंख्यक विरोधी होने के आरोप लगाए जाएं।
देश में बंग्लादेश जैसे हालात होने जैसे बयान देने वालों पर प्रहार
भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के राजनीतिक मायने निकाले जाए लेकिन उनका यह बयान हाल ही में बंग्लादेश में हुई हिंसा और तख्तापलट के बाद भारत में भी ऐसे हालात पैदा होने वाले बयान देने वालों पर कड़ा प्रहार है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान से देशवासियों को संदेश देने का प्रयास किया है कि जब तक देश के नागरिक आपस में एकजुट है तब तक कोई भी देश विरोधी ताकत भारत राष्ट्र को प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होंने देश के नागरिकों की एकजुटता में ही राष्ट्र की मजबूती बताई है।