ग्रेटर नोएडा जोन

महिला की गोली मारकर हत्‍या, पीडित पिता ने कहा दहेज के लिए बेटी को मार डाला, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Woman shot dead, victim's father said daughter was killed for dowry, know what is the whole case?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में एक महिला की गोली मारकर हत्‍या करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की हत्‍या करने का आरोप उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्‍य लोगों पर है। मृतका के पिता का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्‍या की गई है। वहीं, महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस ने मृतका के देवर को भी गिरफ्तार किया है। अन्‍य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली के सराय काले खां निवासी हरवीर सिंह की बेटी निधि की शादी साल 2020 में दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपर गांव निवासी दीपक भड़ाना से हुई थी। दोनों की दो संतान हैं। इनमें बड़ा बेटा और छोटी बेटी है। आरोप है कि शनिवार सुबह निधि और दीपक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते दीपक ने निधि की गोली मारकर हत्‍या कर दी। निधि की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी निधि के मायके के लोगों को भी मिल गई। वह लोग भी जगनपुर पहुंच गए। मृतका के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पीडित पिता के अनुसार उन्‍होंने अपनी हैसियत के अनुसार निधि की शादी में दान दहेज दिया था। एक फार्च्‍यूनर कार भी दी थी जिसको निधि के ससुराल पक्ष के लोगों ने कुछ दिन पूर्व ही बेच दिया था। पीडित पिता के अनुसार इसके बावजूद निधि को ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार दहेज को लेकर निधि एवं उसके पति दीपक भड़ाना के बीच विवाद चल रहा था। इसके चलते निधि अपने मायके चली गई थी। कुछ दिन पूर्व ही निधि अपनी ससुराल जगनपुर आई थी। पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर मृतका के पति दीपक भड़ाना, तरूण, रमेश, मधुसूदन, और विनोद भड़ाना के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। पता चला है कि मृतका निधि और उसके पति के बीच दहेज की मांग को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व ही निधि ससूराल आई थी।

————————— अशोक कुमार शर्मा, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा जोन

Related Articles

Back to top button